मशरक में जप्त शराब के मामले में मढ़ौरा डीएसपी ने पहुंच किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :
सारण जिले के मशरख थाना के बंगरा गांव में गुरुवार की अहले सुबह जप्त आठ हजार लीटर देशी शराब के मामले में देर शाम थाना पहुच मामले का जायजा लिया। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार,दारोगा राजेश कुमार रंजन, जमादार ओम प्रकाश यादव मौजूद रहे। मौके पर डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि थानाध्यक्ष मशरक के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करतें हुए ट्रक में नारियल के बोरे के नीचे 200 गैलनो में आठ हजार लीटर देशी शराब बरामद किया गया साथ ही आधा दर्जन शराब धंधेबाज और 4 मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है। जप्त शराब के मामले में जांच पड़ताल की जा रही है इस मामले में और लोगों की संलिप्तता सामने आ रही है जिसकी जांच-पड़ताल की जा रही है।किसी भी हालत में किसी भी शराब धंधेबाज को बक्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार लोगों में सारण के मशरक और गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले लोग बताएं जातें हैं। जांच-पड़ताल के बाद मामलेे में खुलासा करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने आम लोगों से निवेदन किया कि आप सभी कोई भी शराब या कोई भी गलत कामों की जानकारी निकटतम थाना या उन्हें दे सकते हैं।सारण पुलिस सदा आपके सुरक्षा के लिए हैं।
यह भी पढ़े
श्रीनारद मीडिया अब खबरों के साथ अमेजन से कराएगा ऑनलाइन शाॅपिंग
पुरूष के लिंगों से भरा है पार्क, आइए जानते हैं इसकी खासियत
जानिए आप घर में कहां-कहां ले सकते हैं सेक्स का आनंद
अब घर बैठे मोबाइल से कराएं बिजली कनेक्शन- बिल जमा, करना होगा एक काम
युवक ने ‘चाची की मांग में भर दिया सिंदूर, बोला- अब से सिर्फ तुम मेरी हो.