आजादी के 75 साल बाद भी गांव में नहीं था सड़क, ग्रामीणों के अथक प्रयास से हो रहा सड़क का निर्माण
सड़क के लिए स्वर्गीय मदन मोहन पांडे ने दिन रात एक की और स्वर्ग सिधार गए
श्रीनारद मीडिया, कृष्ण कुमार रंजन, भोजपुर आरा (बिहार )
बक्सर जिले के राजपुर के पास सिमरी प्रखंड के गोप भरौली गांव में आजादी के 75 साल बाद भी सड़क नहीं पहुंचा था जिससे ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई हो रही थी। बरसात में पानी भर जा रहा था,ग्रामीणों को कठिनाई का सामना करना पड़ा था इसलिए ग्रामीणों ने स्वर्गीय मदन मोहन पांडे की सड़क निर्माण की इच्छा पूरी करने के लिए एकजुट हुए और खुद ही चंदा जुटाकर मुख्य सड़क से अपने गांव तक सड़क निर्माण का कार्य करने लगे इन सभी को इस साहस को देखकर गांव के मुखिया ने अपने कोटे से सड़क निर्माण के लिए राशि प्रदान करने के साथ साथ जमीन भी दिया और वहां के विधायक ने भी
सहयोग दिया लेकिन सरकार ने सड़क के लिए ग्रामीणों की आवाज नहीं सुनी और ना ही गांव तक सड़क बनवाने पर ध्यान दिया। गांव का अथक परिश्रम पिछले 10 सालों से चल रहा था और इस अथक प्रयास से ही गांव की सड़क का निर्माण हो रहा है गांव के लोगों ने कहा कि हम स्वर्गीय मदन मोहन पांडे जी का कोटि-कोटि धन्यवाद देते हैं जिन्होंने अथक परिश्रम से इस सड़क के निर्माण के लिए दिन रात एक करते हुए सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई। गोप भरौली गांव की आबादी लगभग 7000 से 8000 है। सड़क निर्माण करने वालों में मुख्य भूमिका दिलीप पांडे, विवेक पांडे, योगेंद्र पांडे, अजय पांडे, संतोष पांडे, दीपक पांडे व अन्य ग्रामीणों भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
यह भी पढ़े
*वाराणसी में स्वामीनाथ अखाड़े पर पहलवान लड़के और लड़कियों ने दिखाया दमखम*
एस एच-90 नीलगाय से टकराई मोटरसाइकिल] चालक घायल
बंगरा में आठ हजार लीटर देशी शराब बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज, 8 नामजद,6 गिरफ्तार