शिक्षकों ने लगाई एमडीएम के खाली बोरी की दुकान
# खरीददारों को नहीं पहुचने से शिक्षकों में मायूसी देखी गई
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार पप्पू आह्वान पर बिहार के प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय मे एमडीएम के खाली बैग ( बोरा) बेचकर सरकार के निर्देश का विरोध करना है।राज्य संघ के आदेशानुसार गरखा प्रखंड मुख्यालय मे बोरा बेचो अभियान चलाया गया। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद यादव ने कहा की कटिहार के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो.तमीजुदीन की निलंबन सरकार एवम सरकार के पदाधिकारीयो की गलत नितियो का नतीजा है,जब तक मो.तमीजुदीन कि निलंबन वापस नही होती है तब तक संघ आन्दोलन करता रहेगा।आगले कार्यक्रम मे 16.08.2021को जिला मुख्यालय मे बोरा बेचो अभियान चलाकर सरकार के गलत नितियो का विरोध प्रकट करना है। इस कार्यक्रम मे विजय कुमार, दिलीप सिंह, कृष्ण राम, कुमार ललन सिंह, बिकास कुमार बैठा, सुरेश कुमार बैठा, रविन्द्र कुमार, अवधेश प्रसाद यादव, संजीव कुमार सुमन, अल्का रानी, अफताब आलम, सरस्वती कुमारी, विनोद राम, मनोज कुमार, मो.बरकतुलाह, मदन कुमार, कमलेश कुमार, अध्यक्षता मनोहर कुमार ने की।
यह भी पढ़े
*नागपंचमी पर नागकूप का दर्शन करने उमड़े भक्त, ऑनलाइन होगा शास्त्रार्थ*
आजादी के 75 साल बाद भी गांव में नहीं था सड़क, ग्रामीणों के अथक प्रयास से हो रहा सड़क का निर्माण
एस एच-90 नीलगाय से टकराई मोटरसाइकिल] चालक घायल
बंगरा में आठ हजार लीटर देशी शराब बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज, 8 नामजद,6 गिरफ्तार