गरीब मजदूरों को न्याय दिलाने और रेपुरा दुष्कर्म पीड़िता को इंसाफ के लिए भाकपा माले ने दरौली थाना का घेराव कर किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया अमित कुमार दरौली‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के दरौली थाना का भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गरीब‚ मजदूरों को न्याय दिलाने और रेपुरा दुष्कर्म पीडि़ता को इंसाफ दिलाने के लिए थाना का घेराव कियाǃ घेराव का नेतृत्व भाकपा माले नेता बच्चा भगत,लाल बहादुर कुशवाहा,शिवनाथ राम,मालती राम,तथा जगजीतन शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए किया।
इस मौक पर भाकपा माले नेता लालबहादुर कुशवाहा ने कहा कि दलित और गरीबों को दरौली थाना से न्याय नहीं मिल रहा है। कमजोर वर्ग के लोगों के साथ मारपीट की जाती है। बहन बेटियों के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया जाता है लेकिन पुलिस कार्रवाई तो दूर एफआईआर तक दर्ज नहीं करती है। जिसका प्रमाण रेपुरा के नाबालिग प्रीति कुमारी के साथ छेड़खानी करने और उसकी मां का आंख फोड देने वाले दुष्कर्मी आज भी खुलेआम घुम रहे है। और इस मामले में पुलिस ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की।इनौस राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा
ने कहा कि मोदी सरकार ने सारी सरकारी संस्था को निजी हाथों में सौंप कर जिम्मेदारी से हाथ झाड़ना चाह रही है ।भाजपा सरकार तानाशाह हो चुकी है और अपनी बुनियादी सुविधाओं व अन्याय के खिलाफ बात करने वाली जनता की आवाज को दबाना चाहती है ।लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे ।एक तरफ पेट्रोल-डीजल ओर गैस की बढ़ती कीमतों ने आम जनता को जिना मुश्किल कर दिया है। आज किसान 8 महीनों से किसान सडकों पर है लेकिन सरकार को इन किसानों की बात सुनाई नहीं दे रही है,गरीब किसानों पर अत्याचार कर रही है।जो सत्ताधारी दल शहीद किसानों को न्याय नहीं दे सकता उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है ।_
माले नेताओ ने दलितों और गरीबों पर पढ़ते सामंती हमले पर रोक लगाने तथा उन्हें न्याय दिलाने के लिए एक मांग पत्र सौंपा।
मौके पर प्रखंड सचिव बचा भगत,शिवनाथ राम,जगजीतन शर्मा,मालती राम,कुमानती देवी,कपिल साह, बबन राजभर,कृष्णकुमार,वीरेंद्र राजभर,नन्दजी राम,श्रीराम बैठा,
यह भी पढ़े
धेनुकी पंचायत में आठ पदों के विरुद्ध चार का हुआ चयन
*नागपंचमी पर नागकूप का दर्शन करने उमड़े भक्त, ऑनलाइन होगा शास्त्रार्थ*
आजादी के 75 साल बाद भी गांव में नहीं था सड़क, ग्रामीणों के अथक प्रयास से हो रहा सड़क का निर्माण
एस एच-90 नीलगाय से टकराई मोटरसाइकिल] चालक घायल
बंगरा में आठ हजार लीटर देशी शराब बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज, 8 नामजद,6 गिरफ्तार