Raghunathpur: नाग पंचमी के अवसर पर 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन
राजपुर के मनिया टोला में नाग देवता स्थान पर हो रहा आयोजन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस पर्व पर प्रमुख नाग मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और भक्त नागदेवता के दर्शन व पूजा करते हैं। सिर्फ मंदिरों में ही नहीं बल्कि घर-घर में इस दिन नागदेवता की पूजा करने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि जो भी इस दिन श्रद्धा व भक्ति से नागदेवता का पूजन करता है उसे व उसके परिवार को कभी भी सर्प भय नहीं होता। इस बार यह पर्व 13 अगस्त शुक्रवार को मनाया गया।
थाना क्षेत्र के पतार पंचायत स्थित श्री रामजीत बाबा के स्थान पर नागपंचमी के दिन मनमोहक भव्य पूजा अर्चना की जाती है। यहां की ऐसी मान्यता है कि सांप काटने के बाद कोई व्यक्ति जीवित रहते यहा पहुँच जाता है तो उसे उपचार कर ठीक कर दिया जाता है। तो वही राजपुर पंचायत स्थित राजपुर गाँव के मनिया टोला में भी नाग देवता का स्थान स्थापित कर भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। नाग पंचमी के दिन दोनों ही स्थानों पर पूजा-अर्चना के साथ 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया जाता है। दूरदराज से आए हुए श्रद्धालु भी पूजा अर्चना करते हैं। श्री नाग बाबा पूजा समिति राजपुर की ओर से इस बार मुख्य अतिथि के रूप में रघुनाथपुर पैक्स अध्यक्ष व मुखिया पति राजकिशोर यादव को आमंत्रित की गया जिनके द्वारा कीर्तन मंडली को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़े
मांझी की खबरें ः घोरहट मझवलिया गांव में चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति चोरी कर ली
भगवती माता की नवनिर्मित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली कलश यात्रा