भगवानपुर हाट के बड़ैला चंवर के जल निकासी के लिए जल निस्तारण प्रबंधन (ड्रेनेज) के कनीय अभियंता ने किया निरीक्षण, समस्या का तत्काल होगा समाधान
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड के बड़ैला चवंर के जल निकासी को लेकर शुक्रवार को जल निस्तारण प्रबंधन (ड्रेनेज) के कनीय अभियंता द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। भाजपा जिला मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय द्वारा रात्रि में बाढ़ नियंत्रण कक्ष पटना को फोन पर सम्पर्क कर इस मामले शिकायत दर्ज कराई थी। अगले दिन सुबह हीं कनीय अभियंता दिनेश कुमार ने उनसे संपर्क कर स्थल निरीक्षण किया। कनीय अभियंता ने निरीक्षण के दौरान सलेमपुर, बलहां अलिमर्दनपुर, गोविन्दापुर, चकिया गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से जल निकासी को लेकर चर्चा की। उन्होंने चकिया बाजार के पास जल निकासी का स्रोत (पुल)को बंद होने का निरीक्षण किया। इसे लेकर शनिवार को हुई दिशा की बैठक में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जिलाधिकारी से चर्चा की थी। इससे पहले भी पंचायत के मुखिया सुष्मिता देवी , पूर्व मुखिया हरेश सिंह आदि कई लोग इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री तक इस चंवर के जल निकासी की समस्या को अपनी शिकायत पहुंचा चुके हैं। जेई ने स्थल निरीक्षण के बाद सीओ से भी इस सम्बंध में बात की तथा जल निकासी के उपाय पर चर्चा की। जेई ने बताया कि वरीय अधिकारियों से इस ज्वलन्त मुद्दे पर वार्ता कर इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा। निरीक्षण के समय ग्रामीण महेश महतो, गोवर्धन चौहान, लड्डू राय, सुरेश राय, छबीला महतो, शत्रुध्न मांझी थे।
यह भी पढ़े
पचरूखी की खबरें : भटवलिया गांव में दो बच्चियां बिजली से झुलसी
भगवानपुर हाट के चार पंचायतों में शिक्षक नियोजन का हुआ काउंसलिंग
अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार को मारा टक्कर,घायल सीएचसी में भर्ती
वंचित परिवारों को सहयोग करने की हुयी पहल, सहयोगी ने 84 परिवारों को राहत सामग्री का किया वितरण