भूमि विवाद मामले में डाक से प्राप्त आवेदन पर दो महीने बाद प्राथमिकी दर्ज

भूमि विवाद मामले में डाक से प्राप्त आवेदन पर दो महीने बाद प्राथमिकी दर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मुखिया पति सहित चार लोगों को किया आरोपित

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौड़िया टोले इंदर राय गांव में भूमि विवाद के मामले को लेकर हुई मारपीट के मामले में करीब दो महीने बाद दूसरे पक्ष के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें चार लोगों मुखिया के पति हीरालाल मांझी, सलमा खातून, उसके भाई गोपालगंज जिला के चोरवा जलालपुर के तैयब अंसारी व सैयद अंसारी को आरोपित किया गया है। घटना तीन जून को हुई थी।
इसमें एक पक्ष के मरियम खातून के आवेदन पर चार लोगों बादशाह अंसारी, आजाद अंसारी, अफताब अंसारी व महमूद अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों आजाद अंसारी व अफताब अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस घटना में दूसरे पक्ष के घायल बादशाह अंसारी की मां आसमा बीबी ने चार जून को डाक के माध्यम से स्थानीय थाना, एसपी, डीआईजी, मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर स्थानीय मुखिया पति हीरालाल मांझी उनके समर्थकों पर जानलेवा हमला करने तथा लूटपाट करने का आरोप लगाया था। डाक से मिले आवेदन पर पिछले 08 अगस्त को थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इसमें उसने कहा है कि मेरे पुत्र के द्वारा पंचायत के विकास में खर्च की गई राशि के बारे में सूचना के अधिकार कानून के तहत जानकरी मांगी गई थी। साथ हीं सरकारी तलाब को कब्जा कर पक्का मकान बनाने व सामुदायिक भवन को अवैध रूप से कब्जा कर गैस एजेंसी का संचालन करने का आरोप लगाते हुए बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकारी के यहां शिकायत किया था।इससे बौखलाहट में आकर मुखिया पति ने अपने समर्थकों से उसके पुत्र पर हमला कराया था। इस मामले में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े

पचरूखी की खबरें :  भटवलिया गांव में दो बच्चियां बिजली से झुलसी

भगवानपुर हाट के चार पंचायतों में शिक्षक नियोजन का हुआ काउंसलिंग

अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार को मारा टक्कर,घायल सीएचसी में भर्ती

वंचित परिवारों को सहयोग करने की हुयी पहल, सहयोगी ने 84 परिवारों को राहत सामग्री का किया वितरण

Leave a Reply

error: Content is protected !!