डॉ वीणा राय ने प्राचार्य पद चयनित होने से क्षेत्र का नाम हुआ रोशन, शुभचिंतकों ने जतायी खुशी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले बड़हरिया प्रखंड के सावना गांव के तारिणी प्रसाद सिंह की पुत्रवधू और डिप्टी कमिश्नर दिव्येंद्र शेखर गौतम की पत्नी डॉ वीणा राय के प्राचार्य पद पर चयनित होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। विदित हो कि डॉ वीणा राय का प्राचार्य पद पर चयन उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा किया गया है। यूपी के मेरठ विश्वविद्यालय के रघुनाथ गर्ल्स कॉलेज में बतौर राजनीति विज्ञान की एसोसिएट प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष डॉ राय ने मुख्य सूची में 96 वां और महिलाओं की सूची में 15 वां स्थान प्राप्त कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। गौरतलब है कि डॉ राय की रुचि शिक्षा के क्षेत्र में रहने के साथ ही सामाजिक कार्यों में रही है। इनके द्वारा अपनी सास की याद में निर्मल उड़ान कार्यक्रम चलाया जाता है। इजसके तहत शिक्षा और अन्य सामाजिक क्षेत्रों में कार्य किया जाता है। निर्मल उड़ान कार्यक्रम के तहत बड़हरिया के जी एम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज और पचरुखी के जी एम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज पचरुखी के पुस्तकालयों को समृद्ध करने के लिए पुस्तकें प्रदान की जाती रही हैं। डॉ वीणा राय के प्राचार्य पद पर चयनित होने से पूरे गांव मेंं उत्सव जैसा वातावरण है। परिजनों द्वारा मिठाइयां खिलाकर प्रसन्नता प्रकट की जा रही हैं। विदित हो कि डॉ राय के पति दिव्येंद्र शेखर गौतम उत्तर प्रदेश में जीएसटी विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। डॉ वीणा राय की इस बेहतरीन उपलब्धि पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा है।विधायक देवेशकांत सिंह,जदयू नेता विकास सिंह जीसू,बीजेपी नेता जयप्रकाश गौतम, डॉ मिथिलेश सिंह, मुखिया पति राजबलम पर्वत, डॉ अनिल गिरी,सुरेश पांडेय,अधिवक्ता ओमप्रकाश निराला, विश्वास गौतम,अखिलेश सिंह मुन्ना, प्रो आनंदभूषण, बृजकिशोर सिंह,रामबदन सिंह,अक्षय सिंह बाबा, नवलकिशोर मिश्र आदि ने प्रसन्नता प्रकट की है और शुभचिंतकों ने बधाइयां दी हैं।
यह भी पढ़े
पचरूखी की खबरें : भटवलिया गांव में दो बच्चियां बिजली से झुलसी
भगवानपुर हाट के चार पंचायतों में शिक्षक नियोजन का हुआ काउंसलिंग
अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार को मारा टक्कर,घायल सीएचसी में भर्ती
वंचित परिवारों को सहयोग करने की हुयी पहल, सहयोगी ने 84 परिवारों को राहत सामग्री का किया वितरण