यूरिया का निर्धारित मूल्य पर वितरण को लेकर किया गया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की औराई पंचायत के सुहावनहाता गांव में बलिराम प्रसाद की दुकान प्रसाद खाद बीज भंडार पर सहायक तकनीकी प्रबन्धक सह प्रभारी कृषि समन्यवक सतीश सिंह व किसान सलाहकार नन्दलाल प्रसाद ने यूरिया का वितरण का जांच किया। एटीएम श्री सिंह ने जवाहरलाल यादव, राजाराम सिंह, कुमरेश मिश्र,सुपन शुक्ला, सुदामा मिश्रा,बैजनाथ यादव, कन्हैया चौधरी,सिंह सहित अन्य किसानों से फीडबैक लिया।जिसमें सभी किसानों ने बताया कि 266 रूपये मे यूरिया मिला है। साथ में बिल भी मिला है।उन्होंने बताया कि 10/8/2021 को 400 बोरी इफको यूरिया और आज 100 बोरी उत्तम यूरिया आया है। यूरिया यहां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। आप सभी किसान इसकी जानकारी और भी किसानों को सूचना दें कि यूरिया खाद यहां मिल रही है। उन्होंने बताया कि लकड़ी बाजार, कैलगढ बाजार ,ज्ञानी मोड़ आदि पर भी यूरिया उपलब्ध है। यूरिया लेने के लिए आधार का फोटोकापी साथ में जरूर ले कर जायें।
यह भी पढ़े
पचरूखी की खबरें : भटवलिया गांव में दो बच्चियां बिजली से झुलसी
भगवानपुर हाट के चार पंचायतों में शिक्षक नियोजन का हुआ काउंसलिंग
अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार को मारा टक्कर,घायल सीएचसी में भर्ती
वंचित परिवारों को सहयोग करने की हुयी पहल, सहयोगी ने 84 परिवारों को राहत सामग्री का किया वितरण