सुरक्षित गर्भपात सुविधा की जानकारी के लिए की गई आशाओं की बैठक
आशाओं को मिली असुरक्षित गर्भपात के चिकित्सकीय समाधान की जानकारी:
बेहतर गर्भपात के लिए सदर अस्पताल में उपलब्ध है कैक सुविधा:
श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):
सुरक्षित गर्भपात के लिए लोगों को सही समय एवं योग्य चिकित्सक की जानकारी का होना आवश्यक है। इसकी जानकारी लोगों को आशा द्वारा आसानी से मिल सकती है। आशाओं को भी अपने क्षेत्र के लोगों को सही समय पर सुरक्षित गर्भपात की सुविधा की जानकारी देने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डगरुआ में क्षेत्र की आशाओं व आशा फैसिलिटेटरों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्हें सुरक्षित गर्भसमापन एवं असुरक्षित गर्भपात के चिकित्सकीय समाधान की जानकारी दी गई। त बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. गजाला यास्मीन, बीएचएम शिवेन्द्र कुमार, बीसीएम प्रियंका कुमारी के साथ आई-पास डेवलोपमेन्ट फाउंडेशन से विकास कुमार उपस्थित रहे।
आशाओं को मिली असुरक्षित गर्भपात के चिकित्सकीय समाधान की जानकारी:
इस बैठक में आशाओं व आशा फैसिलिटेटरों को जानकारी देते हुए आई-पास डेवलपमेंट फाउंडेशन के विकास कुमार ने बताया कि किसी भी महिला की गर्भपात को सुरक्षित रखने के लिए प्रशिक्षित चिकित्सकों का होना आवश्यक है। किसी भी महिला को किसी भी अस्पताल में अप्रशिक्षित चिकित्सक से गर्भपात नहीं करानी चाहिए। इससे महिला को भविष्य में समस्या हो सकती है। इसके लिए जिले के सभी अस्पतालों में योग्य चिकित्सक उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान के एमटीपी एक्ट के अनुसार देश में 20 सप्ताह तक सुरक्षित गर्भपात कुछ शर्तों के साथ कराया जा सकता है। अनचाहा गर्भ दंपत्तियों में मानसिक तनाव को जन्म देता है। इससे निपटने के लिए सरकार द्वारा सुरक्षित गर्भपात की सुविधा सभी अस्पतालों में उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए लोगों को जागरूक करना आवश्यक है जिससे कि महिलाएं असुरक्षित गर्भ से मुक्त हो सके। इसमें आशाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। आशा द्वारा लोगों को जागरूक करने से लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बैठक में आशा बहनों को सुरक्षित गर्भपात कराने के लिए नया स्लोगन भी दिया गया जिसमें कहा गया है कि ‘अब अप्रशिक्षित चिकित्सक से गर्भपात नहीं कराएंगे, जब भी गर्भपात कराएंगे प्रशिक्षित चिकित्सक से ही कराएंगे।’
बेहतर गर्भपात के लिए सदर अस्पताल में उपलब्ध है कैक सुविधा :
बैठक के सम्बंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार ने कहा प्रखंड की सभी आशाओं को असुरक्षित गर्भपात के चिकित्सकीय समाधान की जानकारी दी गई। इसके साथ ही उन्हें कोरोना काल में सुरक्षित गर्भसमापन करने की सुविधा की भी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रथम तिमाही एवं सदर अस्पताल पूर्णिया में द्वितीय तिमाही में गर्भ की सुरक्षित गर्भपात संभव है। सदर अस्पताल पूर्णिया में कैक सर्विस (कॉम्प्रीहेंशिव अबॉर्शन केयर) की उपलब्धता का साधन उपलब्ध है जिस कारण यदि कोई महिला कोविड-19 के कारण सुरक्षित गर्भपात नहीं करा सकी है और वह द्वितीय तिमाही में चली गई है तो उन्हें सदर अस्पताल में भेजा जा सकता है जहां प्रशिक्षित चिकित्सक के द्वारा सुरक्षित गर्भपात संभव है। इसके साथ ही सभी अस्पतालों में गर्भपात के बाद स्वस्थ रहने के लिए जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध हैं । आशाओं द्वारा लोगों को इसके लिए जागरूक किया जाना चाहिए ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें।
यह भी पढ़े
पचरूखी की खबरें : भटवलिया गांव में दो बच्चियां बिजली से झुलसी
भगवानपुर हाट के चार पंचायतों में शिक्षक नियोजन का हुआ काउंसलिंग
अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार को मारा टक्कर,घायल सीएचसी में भर्ती
वंचित परिवारों को सहयोग करने की हुयी पहल, सहयोगी ने 84 परिवारों को राहत सामग्री का किया वितरण