सामुदायिक उत्प्रेरक, आशा को पल्स ऑक्सीमीटर का दिया जाएगा प्रशिक्षण

सामुदायिक उत्प्रेरक, आशा को पल्स ऑक्सीमीटर का दिया जाएगा प्रशिक्षण
प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, आशा फैसिलिटेटर एवं आशा को किया जाना है प्रशिक्षित:
जिले को मिले 1500 पल्स ऑक्सीमीटर:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सहरसा, (बिहार):

वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी को लेकर जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों में आवश्यक जानकारी के बारे में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। कोरोना के दूसरे चरण के दौरान मरीजों के ऑक्सीजन लेवल की सतत जानकारी लेते रहने की आवश्यकता महसूस की गयी थी। खासकर होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों की ऑक्सीजन लेवल की जानकारी की नितांत आवश्यकता महसूस की गई।

प्रशिक्षित किया जाना जरूरी:
जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर ने बताया वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरे चरण में संक्रमितों के ऑक्सीजन लेवल के बारे में जानकारी लेने की सुविधा जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर थी। लेकिन कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोग अस्पताल आना नहीं चाह रहे थे। ऐसे में गंभीर अवस्था हो जाने की स्थिति में ही उन्हें अस्पताल आना पड़ता था। खासकर मामूली संक्रमण से ग्रसित मरीज जो होम आइसोलेन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे उनके ऑक्सीजन लेवल की भी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती थी। ऐसे में जरूरी था कि उस क्षेत्र में कार्यरत आशा, आशा फैसिलिटेटरों एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक जिन्हे कोरोना के दूसरे चरण के दौरान घर-घर जाकर लोगों को संक्रमण के बचाव, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की देखभाल सहित उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी से विभाग को अवगत कराने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण दायित्वों के निर्वहन की जिम्मेदारी विभाग द्वारा दी गई, उन्हें पल्स ऑक्सीमीटर के उपयोग एवं पठन संबंधी प्रशिक्षण भी देना जरूरी है।

जिले को मिले 1500 ऑक्सीमीटर:
जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर ने बताया सहरसा जिले को 1500 ऑक्सीमीटर अमरीकन इंडिया ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराये गये हैं। जिसके उपयोग एवं पठन लेने संबंधी प्रशिक्षण 20 अगस्त को दो पालियों में जिले के पारा मेडिकल संस्थान, सदर अस्पताल, सहरसा में दिया जाना है। जिले के दस प्रखंडों के सामुदायिक उत्प्रेरक एवं दो शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित सभी प्रखंडों के 5 आशा फैसिलिटेटर एवं आशा कार्यकर्त्ताओं को पल्स ऑक्सीमीटर के उपयोग एवं पठन लेने संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा।उन्होंने बताया पल्स ऑक्सीमीटर एक ऐसा आधुनिक उपकरण है जिसके माध्यम से मरीज के शरीर से बिना खून लिये ही उनके शरीर के ऑक्सीजन लेवल के पठन के साथ अन्य सूचनाऐं भी एक साथ ली जा सकती हैं।

 

यह भी पढ़े

पचरूखी की खबरें :  भटवलिया गांव में दो बच्चियां बिजली से झुलसी

भगवानपुर हाट के चार पंचायतों में शिक्षक नियोजन का हुआ काउंसलिंग

अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार को मारा टक्कर,घायल सीएचसी में भर्ती

वंचित परिवारों को सहयोग करने की हुयी पहल, सहयोगी ने 84 परिवारों को राहत सामग्री का किया वितरण

Leave a Reply

error: Content is protected !!