सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सिलेब्स से लेकर सामान्य यूजर्स तक को गालियां देने वालों और परेशान करने वालों की कमी नहीं है।
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम को यह मंजूर नहीं है और गालियां देने वाले ऐसे यूजर्स के खिलाफ ऐक्शन लेने के लिए कंपनी कई नया टूल लेकर आई है।
इंस्टाग्राम की कोशिश यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित अनुभव देने की है, जिससे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इससे जुड़ सकें।
इस्तेमाल कर सकते हैं लिमिट्स फीचर
प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को नफरत भरे कॉमेंट्स और गालियों से बचाने के लिए नया पावरफुल टूल इंस्टाग्राम में शामिल किया गया है।
लिमिट्स नाम के इस फीचर की मदद से कंटेंट क्रिएटर्स और बाकी यूजर्स अनजान अकाउंट्स से आने वाले गालियों वाले कॉमेंट्स को रोक सकेंगे।
कंपनी ने बताया है कि एकसाथ आने वाले गालियों वाले और नफरत से जुड़े कॉमेंट्स को लिमिट्स फीचर के साथ फिल्टर किया जा सकेगा।
लिमिट्स फीचर ऑन होने पर इंस्टाग्राम अपने आप उन यूजर्स के कॉमेंट्स हाइड कर देगी, जिन्हें सेलिब्रेटी या पब्लिक फिगर फॉलो नहीं करते।
इसके अलावा प्रोटेक्शन लेते हुए इंस्टाग्राम उन यूजर्स की ओर से भी आने वाले कॉमेंट्स हाइड कर देगी, जिन्होंने हाल ही में क्रिएटर या पब्लिक फिगर को फॉलो करना शुरू किया है।
इसके अलावा जिन यूजर्स को क्रिएटर फॉलो नहीं करता, उनकी ओर से आने वाली डायरेक्ट मेसेज (DM) रिक्वेस्ट भी हाइड कर दी जाएंगी।
फॉलो ना करने वाले यूजर्स करते हैं कॉमेंट्स
कंपनी की मानें तो उसकी ओर से की गई रिसर्च में सामने आया है कि पब्लिक फिगर्स के इंस्टाग्राम पोस्ट्स पर वही यूजर्स भद्दे और निगेटिव कॉमेंट्स करते हैं, जो उन्हें फॉलो नहीं करते या फिर जिन्होंने उनका अकाउंट हाल ही में फॉलो किया होता है।
इंस्टाग्राम की मानें तो वे यूजर्स ज्यादा निगेटिव कॉमेंट्स नहीं करते, जो किसी सिलेब्रिटी या पब्लिक फिगर को लंबे वक्त से फॉलो कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम का लिमिट्स फीचर उन यूजर्स की मदद कर सकता है, जिनकी पोस्ट्स पर ढेरों पब्लिक कॉमेंट्स आते हैं।
कंपनी ने यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है और इसे सेटिंग्स में जाकर इनेबल किया जा सकता है।
ऐप की प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर यूजर्स लिमिट्स को इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं।
यूजर्स किसी खास स्थिति में अचानक आ रहे भद्दे कॉमेंट्स या मेसेजेस को ब्लॉक करने के लिए भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
नए सेंसिटिविटी फिल्टर से यूजर्स नाराज
इंस्टाग्राम में सेंसिटिव कंटेंट फिल्टर करने से जुड़ा फीचर भी मिलता है, जिसे लेकर शिकायतें सामने आ रही हैं।
क्रिएटर्स की शिकायत है कि सेंसिटिविटी फिल्टर लगा होने के चलते उनका कंटेंट नहीं दिख रहा है।
फिल्टर का मकसद यूजर्स को आपत्तिजनक और सेंसिटिव कंटेंट दिखने से बचाना है।
अगर यूजर्स को सेंसिटिव कंटेंट देखने में कोई दिक्कत नहीं है तो वे सेटिंग्स में जाकर सेंसिटिविटी फिल्टर डिसेबल कर सकते हैं।