बिहार के 15 जिलों में बाढ़ का कहर, दानापुर की 6 पंचायतों का टूटा संपर्क, गांवों से पलायन जारी

बिहार के 15 जिलों में बाढ़ का कहर, दानापुर की 6 पंचायतों का टूटा संपर्क, गांवों से पलायन जारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः

बिहार की अधिकतर नदियों में उफान है और कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. आपदा प्रबंधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 15 जिले के 16 लाख 91 लोग बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं.
कुल 82 प्रखंडों के 484 पंचायतों में बाढ़ की त्रासदी झेलने को लोग मजबूर हैं. इसी क्रम में पलायन और विस्थापन आम बात हो गई है. राहत कार्य के तहत बाढ़ पीड़ितों के लिए राज्य में 178 जगहों पर सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई है और विभिन्न जिलों में एनडीआरएफ की 8 और एसडीआरएफ की 9 टीमें तैनात की गई हैं. इसी सिलसिले में राज्य में 1726 नावों की व्यवस्था भी राज्य सरकार द्वारा करवाई गी है. वहीं, फसल क्षति अनुदान के लिए किसानों का डेटा तैयार किया जा रहा है.

वहीं, पटना जिले में भी गंगा नदी में आई बाढ़ से दानापुर के दियारा में तबाही का दौर जारी है. दियारा के छह पंचायतों का शहर मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है. कई गांवों में पानी घुस गया है और हजारों की आबादी प्रभावित हुई है. सबसे बुरा हाल दियारा के कासिमचक, अकिलपुर और हेतमपुर गांव का है जहां बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. इस क्षेत्र में कई झोपड़ियां गिर गयी हैं और लोग पलायन करने को मजबूर हैं. दियारा के कासिमचक गांव का हालात सबसे बुरा है इस गांव के 2 दर्जन से अधिक बाढ़ पीड़ित परिवार पलायन कर चुके हैं.

दियारा के लोग किसी तरह नाव के सहारे अपने पशु और सामान को नाव पर लादकर पीपापुल घाट दानापुर पहुंच रहे हैं. स्थानीय लोग अपनी कठिनाइयों के बारे में बताते हुए कहते हैं कि पूरा गांव जलमग्न हो गया है. घरोंं के अंदर तीन से चार फीट पानी घुस गया है. बहुत सारे जानवर फंसे हुए हैं. इनका कहना है सरकार की कोई व्यवस्था नहीं है. ये लोग अपने खर्च से गांव से बाहर तक पहुंच रहे हैं क्योंकि किसी तरह जान तो बचाना ही है.

यह भी पढ़े

मशरक में मोबाइल दुकान में चोरी कांड का हुआ खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार

सात साल की उम्र में उठ गया था पिता का साया, मेहनत कर अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी बनी गोरखपुर शहर की अपूर्वा विश्वकर्मा

राधाकृष्ण मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के लिए ग्रामीणों ने की बैठक 

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू

खबर का असर:पूर्व प्रभारी हेडमास्टर किरण मिश्रा को अविलम्ब सम्पूर्ण प्रभार प्रभारी हेडमास्टर को सौंपने का विभाग ने दिया निर्देश

Leave a Reply

error: Content is protected !!