आपने दिया देश को जश्न मनाने का मौका-राष्ट्रपति जी.

आपने दिया देश को जश्न मनाने का मौका-राष्ट्रपति जी.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक के सभी खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की। राष्ट्रपति द्वारा सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रपति भवन कल्चरल सेंटर में चाय के लिए आमंत्रित किया गया था। इस मुलाकात में खिलाड़ियों के साथ उनके कोच और सभी सपोर्ट स्टाफ को भी आमंत्रित किया गया था।

राष्ट्रपति ने एथलीटों की जीत और हार पर सभी की तारिफ की

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने एथलीटों की उनकी जीत पर उनके विनम्र होने और हार की गरिमा स्वीकार करने पर सभी खिलाड़ियों की तारिफ की। उन्होंने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि एथलीटों ने जीत को विनम्रता से लिया और हार को गरिमा के साथ स्वीकार किया। मैं आपको बताना चाहता हूं कि 130 करोड़ भारतीय आपकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे थे और उत्साह के साथ आपका समर्थन कर रहे थे।

उपलब्धियों से नए युवाक खेल के प्रति प्रेरित होगें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि कई वर्षों के बाद जब टोक्यो ओलंपिक में देश का तिरंगा फहराया गया और हमारा राष्ट्रगान बजाया गया, उस समय सभी देशवासियों की भावनाएं ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से जुड़ी थीं। सभी एथलीटों की उपलब्धियों ने युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया है।

jagran

jagran

राष्ट्रपति भवन में टोक्यो ओलंपिक दल के काम की सराहना हुई

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कोचों, सहयोगी स्टाफ, परिवार के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोचों, सहयोगी स्टाफ, परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों द्वारा निभाई गई उनकी भूमिका की सराहना करता हूं, जिन्होंने आपकी तैयारी में योगदान दिया। मेरी इच्छा है कि आप सभी भविष्य में नए कीर्तिमान स्थापित करें।

jagran

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ टोक्यो ओलंपिक के सभी खिलाड़ियों की बेहद खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिली। इससे पहले सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का भारत लौटने पर भव्य स्वागत किया गया था।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!