सीओ और थानाध्यक्ष ने थाने में लगाया जनता दरबार, 6 जमीनी विवाद का किए निपटारा
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र में बढ़ते जमीन विवाद के मामले के निपटारे के लिए शनिवार को सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने थाने में जनता दरबार लगाया। जहां सीओ और थानाध्यक्ष ने लोगों के जमीन से जुड़े समस्याओं की जानकारी ली और उसका निपटारा किया।सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया की मशरक प्रखंड के विभिन्न गांव से 3 नये मामले आए। जिनको जांच करते हुए विपक्षी पार्टी को नोटिस निर्गत किया गया है वही पहले के आठ मामलेे लंबित थें जिनमें 6 मामलों का निष्पादन किया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र के वैसे मामलेे जो गांवों में भूमी विवाद के हैं वैसे मामलों को जनता दरबार में लाकर इसका समाधान कराएं।सारण पुलिस सदा आपकी सुरक्षा के लिए हैं।
यह भी पढ़े
बंटवारे के दर्द को कभी नहीं भुलाया जा सकता-पीएम मोदी.
बिहार के 15 जिलों में बाढ़ का कहर, दानापुर की 6 पंचायतों का टूटा संपर्क, गांवों से पलायन जारी
मुजफ्फरपुर में फाइनेंस कर्मी से साढ़े 7 लाख की लूट
Raghunathpur: शनिवारीय जनता दरबार में एक भूमि विवाद का हुआ निष्पादन चार नये आवेदन पड़े