Raghunathpur: प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव अभय कुमार मिश्र ने जिले के समस्त शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई व शुभकामनाएं
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव शिक्षक अभय कुमार मिश्र ने प्रखंड सहित समस्त जिले के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी
है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की तारीख नजदीक आने के साथ ही देशभर में उत्साह की लहर है। कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल-कॉलेज में हर साल की तरह कार्यक्रम होने की स्थिति नहीं है, फिर
भी कई स्कूलों ने ऑनलाइन चल रही कक्षाओं में बच्चों के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की है।
जिन महान सेनानियों के प्रयास से हमें आजादी मिली उन्हें नमन करते हुए मिश्र ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां करोड़ों लोग विभिन्न धर्म, परंपरा और संस्कृति के एक साथ रहते है और स्वतंत्रता
दिवस के इस उत्सव को पूरी खुशी के साथ मनाते हैं। इस दिन भारतीय होने के नाते, हमें गर्व करना चाहिये और ये वादा करना चाहिये कि हम किसी भी प्रकार के आक्रमण या अपमान से अपनी मातृभूमि
की रक्षा के लिये सदा देशभक्ति से पूर्णं और ईंमानदार रहेंगे। साथ ही प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रभाकर यादव ने भी समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी है।
यह भी पढ़े
पदक विजेताओं पर देश को गर्व, बेटियों को भी दें अवसर-राष्ट्रपति जी.
स्वतंत्रता का संघर्ष ग्रंथ महिलाओं की वीरता के प्रसंगों के बिना अधूरा.
बिहार में जदयू की भीतरी खेमेबंदी नजर आने लगी है.
सीओ और थानाध्यक्ष ने थाने में लगाया जनता दरबार, 6 जमीनी विवाद का किए निपटारा