शनिवारीय जनता दरबार में भूमि संबंधित 3 मामले का हुआ निष्पादन
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवाान(बिहार):
सीवान जिले केएमएच नगर थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी प्रभात कुमार व पुअनि रामाय सोरेन द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया।
इस दौरान जमीनी विवाद संबंधित वाद का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। इस संबंध में अंचल प्रधान सहायक सैयद वली आजम ने बताया कि
भूमि विवाद संबंधित 3 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमे दो मामलो का वादी तथा प्रतिवादी की मौजूदगी में निष्पादन किया गया। जबकि एक मामलों में दोनो पक्षो को
अगले तिथि को वैध कागजात के साथ उपस्थित होने का नोटिस जारी किया गया। मौके पर मैसेंजर पंकज कुमार,
अंचल गार्ड शैलेश कुमार, मनीष कुमार सहित वादी व प्रतिवादियों मे हन्नान कुरैशी, अनुज कुमार, जयप्रकाश राम, शौकत कुरैशी, हीरालाल महतो, पुनदेव राम, मदन यादव सहित अन्य फरियादी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
पदक विजेताओं पर देश को गर्व, बेटियों को भी दें अवसर-राष्ट्रपति जी.
स्वतंत्रता का संघर्ष ग्रंथ महिलाओं की वीरता के प्रसंगों के बिना अधूरा.
बिहार में जदयू की भीतरी खेमेबंदी नजर आने लगी है.
सीओ और थानाध्यक्ष ने थाने में लगाया जनता दरबार, 6 जमीनी विवाद का किए निपटारा