मनाया गया अखंड भारत संकल्प दिवस,कार्यकर्ताओं ने लिया अखंडता का संकल्प
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सधुनी बड़हरिया के भामोपाली बाजार के शिव मंदिर के प्रांगण और उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोइरीगांवा के परिसर में
अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ बजरंग दल के बड़हरिया प्रखंड संयोजक अक्षय सिंह बाबा ने विधि विधान से पूजा-अर्चना के साथ किया।
इस कार्यक्रम में बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन कुमार सिंह ने विशेष दायित्व निभाते हुए कहा कि हमारा संकल्प है कि भारतमाता का जो अंग कट चुका है,उसे प्राप्त कर अखंड भारत का निर्माण करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमें जगने और संभलने के साथ ही अपने आपको पहचानने की आवश्यकता है।
हमें मां भारती के लिए समर्पित होने की आवश्यकता है,तभी हम पुराना वैभव प्राप्त कर सकेंगे।
इस मौके पर विहिप के जिला सह मंत्री परमेश्वर कुशवाहा, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष सुभाष शर्मा, खंड कार्यवाह भारद्वाज जी, विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल के प्रखंड संयोजक अक्षय सिंह बाबा,
सहसंयोजक रजनीश पांडेय,बिट्टू गिरि, पंचायत संयोजक आकाश कुमार राधेश्याम कुमार, गणेश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
पदक विजेताओं पर देश को गर्व, बेटियों को भी दें अवसर-राष्ट्रपति जी.
स्वतंत्रता का संघर्ष ग्रंथ महिलाओं की वीरता के प्रसंगों के बिना अधूरा.
बिहार में जदयू की भीतरी खेमेबंदी नजर आने लगी है.
सीओ और थानाध्यक्ष ने थाने में लगाया जनता दरबार, 6 जमीनी विवाद का किए निपटारा