मोतिहारी के पत्रकार मनीष कुमार हत्या घिनौना कृत्य-दिलीप सिंह
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार): ।
मोतिहारी जिला के हरसिद्बि और अरेराज क्षेत्र के सुदर्शन टीवी चैनल के पत्रकार मनीष कुमार की हत्या को शर्मनाक और दुःखद बताते हुए भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह ने इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया है।
इस घटना का विरोध बिहार के सभी जिलो में हो रहा है। सीवान जिले के महाराजगंज व दरौंदा के पत्रकारों और छात्रों सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी इस हत्या की तीव्र भर्त्सना करते हुए विरोध किया ।
उन्होंने कहा कि चूंकि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है,इसलिए पत्रकारो के साथ किसी प्रकार का हमला और उनकी हत्या लोकतात्रिक व्यवस्था का मजाक और चुनौती है। ऐसे में सरकार और पुलिस प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पत्रकारों के परिजनों को सरकारी नौकरी देनी चाहिए।
साथ ही उनके आश्रितों को आर्थिक मुआवजा प्रदान किया जाय। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पत्रकारों को सरकार अपने खर्च पर बीमा करानी चाहिए तथा उनकी सुरक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस उपलब्ध करा शना चाहिए। हथियार खरीदने के लिए पैसे सरकार को उपलब्ध करवाना चाहिए।या फिर उनकी सुरक्षा की गारंटी सरकार को लेनी होगी।
यह भी पढ़े
अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा, राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ा.
श्रावण मास के अंतिम सोमवारी को काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे सीवान के श्रद्धालु
मशरक प्रखंड के विभिन्न सरकारी और निजी कार्यालयों में राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया
पोखरा में नहाने के दौरान दो डूबे, एक की मौत