अफगानिस्तान का आखिरी किला भी ढहा, राजधानी काबुल में घुसे तालिबान लड़ाके
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
अफगानिस्तान के तमाम बड़े शहरों पर कब्जा करने के बाद अब तालिबान के आतंकी राजधानी काबुल में भी घुस गए हैं. तालिबान के अधिकारियों ने दावा किया है कि वो अगले दो घंटे में काबुल पर भी कब्जा कर लेंगे. समाचार एजेंसी एफपी के मुताबिक काबुल के स्थानीय लोगों ने भी तालिबानियों के वहां पहुंचने की पुष्टि कर दी है. इससे पहले अफगानिस्तान के एक सांसद और तालिबान ने कहा कि चरमपंथियों ने काबुल से महज कुछ दूर पश्चिम में स्थित एक प्रांतीय राजधानी पर कब्जा कर लिया है.
इससे पहले पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने बताया कि तालिबान ने तोरखम सीमा पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने स्थानीय प्रसारक ‘जियो टीवी’ को बताया कि पाकिस्तान ने इसकी वजह से वहां सीमा पार यातायात रोक दिया है. तोरखम वह अंतिम चौकी थी, जिस पर अब भी सरकार का नियंत्रण था.
अफगानिस्तान की राजधानी की तरफ तालिबान के आगे बढ़ने के बीच राजनीतिक वाहनों के काबुल में अमेरिकी दूतावास से रवाना होने के क्रम में हेलीकॉप्टर परिसर पर उतर रहे हैं. दूतावास की छत से रविवार को धुएं का गुबार उठने के साथ हेलीकॉप्टर तेजी से आ-जा रहे हैं. अमेरिकी अधिकारियों ने पूर्व में कहा था कि भीतर मौजूद राजनयिकों ने संवेदनशील दस्तावेजों को मिटाना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़े
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि.
सीवान जिले वासियों को श्रीमदभागवतकथा का रसपान कराएंगे पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय
संगीता टेक्निकल इंस्टीट्यूट में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस