RJD कार्यालय झंडा फहराने भी नहीं पहुंचे जगदानंद सिंह, तेजस्वी यादव ने किया झंडारोहण
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की नाराजगी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. माना जा रहा है कि तेजप्रताप यादव के बयानों से आहत होकर उन्होंंने पिछले एक सप्ताह से पार्टी कार्यालय जाना छोड़ दिया था. आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उम्मीद की जा रही थी कि वे पार्टी कार्यालय पहुंचकर झंडा फहराएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय आज भी नहीं पहुंचे. 15 अगस्त के मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरजेडी कार्यालय पहुंचकर झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर एमएलसी सुनील सिंह, भोला यादव और मृत्युंजय तिवारी सहित कई नेता मौजूद रहे.
आरजेडी पार्टी कार्यालय में हमेशा प्रदेश अध्यक्ष की ही झंडा फहराने की परंपरा रही है. ऐसे मौके कम ही आये हैं जब जगदानंद सिंह 15 अगस्त को पार्टी कार्यालय न पहुंचे हो. प्रदेश अध्यक्ष नहीं होने के बावजूद दूसरे द्वारा झंडा फहराते समय भी जगदानंद सिंह खड़े होते थे. पर नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी नहीं पहुंचे.
यह भी पढ़े
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि.
सीवान जिले वासियों को श्रीमदभागवतकथा का रसपान कराएंगे पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय
संगीता टेक्निकल इंस्टीट्यूट में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस