वैष्णो देवी पहुंचे शहाबुद्दीन के बेटा ओसामा, मां वैष्णो देवी के दरबार में मत्था टेक और लिया आशीर्वाद
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ कटरा पहुंचकर माता वैष्णो देवी के दरबार में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया है। जिसका सोशल मीडिया पर काफी तेजी से तस्वीर वायरल हो रही है। वहीं तस्वीर वायरल होने के बाद सियासी बाजार गर्म हो गया है। जिसमें लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने दिल्ली से अपने दोस्त छोटू गिरी, मारकंडे, कुमार बूटी के साथ कटरा में कल वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने पालकी पर सवार होकर माता वैष्णो देवी तक का सफर किया। वहीं दर्शन के बाद आज वे अपने दोस्तों के साथ वहां से दिल्ली लौट आए हैं। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि, ओसामा अपने पिता की राजनीतिक विरासत संभालने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुके हैं जो कटरा में माता वैष्णो देवी के दर्शन करके नया संदेश दे रहे हैं।
अपनी मां के साथ दिल्ली में हैं ओसामा
ज्ञात हो कि शहाबुद्दीन का निधन बीते 1 मई को दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी, जिसके बाद से उनकी पत्नी हिना शहाब की तबीयत कई बार खराब हो चुकी है। जिसमें पिछले 10 दिनों पहले उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहीं हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद सीवान पहुंची हिना शहाब कुछ दिनों बाद बेटे ओसामा के साथ दिल्ली चली गई है। जहां दिल्ली प्रवास के दौरान ओसामा ने अपने दोस्तों के साथ कल कटरा में माता वैष्णो देवी के दर्शन किए हैं। जिसके बाद से उनका तस्वीर कल शाम से ही सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल है।
यह भी पढ़े
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि.
सीवान जिले वासियों को श्रीमदभागवतकथा का रसपान कराएंगे पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय
संगीता टेक्निकल इंस्टीट्यूट में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस