पैगा उप डाकघर सी बी एस से जुड़ने पर जनता को मिलेगा लाभ
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के पैगा मित्रसेन पंचायत स्थित पैगा उप डाकघर जो कि सारण प्रमंडल में पहला सीबीएस कार्यालय के रूप में आज उसकी शुरुआत हुई।
जिसका आज विधिवत उद्घाटन क्षेत्र के पैंगा के वर्तमान मुखिया एवं शेखपुरा पंचायत के मुखिया द्वारा संयुक्त फीता काटकर किया गया
सीबीएस कार्यालय का उद्घाटन के बाद अब यहां कीजनता भारत के किसी भी सीरियस कार्यालय से डाक सेवा शाखा से पैसा का लेन देन
कर सकते हैं साथ ही लेनदेन प्रक्रिया पहले से ज्यादा बेहतर एवं सुगम सुरक्षित रहेगी।
अब अब लोगों द्वारा एटीएम की सुविधा का उपयोग कर पाएंगे ǃ इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थेǃ
यह भी पढ़े
Siwan: धोखाधड़ी व चेक बाउंस मामले में अभी तक न्यायालय में हाजिर नहीं हुए पूर्व मुखिया
महीनों से बंद विद्यालय खुलने के कारण पुनः विद्यालय हुआ गुलजार
सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ को किया जलाभिषेक
मोतीहारी पुलिस ने 56 किलोग्राम डोडा (अफीम) के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार