पानी निकासी को लेकर हुई मारपीट में एक घायल
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सेरूकहा गांव में सोमवार को सीमेंट की बनी सड़क को काट पानी गिराने के विवाद में पानी गिराने से रोकने पर एक शख्स को जमकर मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया।
ज़ख्मी शख्स को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान सेरूकहा गांव निवासी स्व ढोंढा राय का 55 वर्षीय पुत्र योगेन्द्र राय के रूप में हुई।
मामलेे में घायल ने बताया कि सीमेंट की सड़क को ग्राइंडर मशीन से काट उधर का पानी मेरे खेत में गिराया जा रहा था उसी को रोकने की बात कही गईǃ
जिसमें सभी ने मारपीट कर जख्मी कर जान से मारने की नियत से गहरे पानी में फेक दिया।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विद्यार्थी ने जख्मी का इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
वही घायल द्वारा थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाई गयी।
यह भी पढ़े
Siwan: धोखाधड़ी व चेक बाउंस मामले में अभी तक न्यायालय में हाजिर नहीं हुए पूर्व मुखिया
महीनों से बंद विद्यालय खुलने के कारण पुनः विद्यालय हुआ गुलजार
सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ को किया जलाभिषेक
मोतीहारी पुलिस ने 56 किलोग्राम डोडा (अफीम) के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार