बड़हरिया प्रखंड के स्थानांतरित समन्यवकों को दी गयी विदाई, नवागत समन्वयकों का हुआ स्वागत
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के जिले के बड़हरिया प्रखंड के कृषि विभाग के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन में स्थानांतरित कृषि समन्यवक गुड्डू श्रीवास्तव, रविप्रकाश पाठक, अमरेन्द्र कुमार, बीजेंद्र कुमार सिंह, नित्यानंद पाण्डेय, अभय कुमार,संजय साह विजय कुमार सिंह,संजीव सिंह, राम अयोध्या पंडित,रामविचार मांझी, मनोरंजन कुमार आदि का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
साथ ही,कृषि समंवयक रामजन्म,चन्दन कुमार, राकेश कुमार सिंह,ब्रजेश कुमार, रिंकु रंजन मेहर, कामतानाथ सिंह,मनोज कुमार मिश्र, अजीत कुमार,रामजी शुक्ला,नौशाद अहमद, उमेश कुमार सिंह आदि नवपदस्थापित कृषि समंवयकों का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया।
विदित हो कि कृषि विभाग और जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल के आदेशानुसार सिवान जिले के सभी प्रखंडों में कृषि समंवयकों का स्थानांतरण हुआ है।
विदाई सह स्वागत कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड कृषि विभाग के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने की।
वहीं कार्यक्रम का संचालन प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक सतीश कुमार ने किया। इस अवसर पर स्थानांतरित कृषि समंवयकों को फूलमालाओं और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर नव पदस्थापित कृषि समंवयकों को फूलमालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरी, जेएएएस कृष्ण कुमार मांझी, बीएओ रवि शुक्ला, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक डॉ सतीश कुमार , सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह,रविशंकर सिन्हा, दीपशिखा सहित सभी किसान सलाहकार और कृषिकर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बच्चे ने किया पड़ोसी के घर के बाहर पेशाब, गुस्से में ले ली मां की जान.
दहेज के लिए बीच सड़क पर की बेहरमी से पत्नी की पिटाई, हुई मौत.
*मानव के ताप और पात्र को दूर करता है मानस*
भारतीय अर्थव्यवस्था और पर्यावरण के सन्दर्भ में वाहन स्क्रैपनीति काक्या अभिप्राय है!
छेड़छाड़ की शिकार महिला को आरोपित के परिजनों ने जिंदा जलाया.