शांति समिति की बैठक में मुहर्रम में जुलूस नहीं निकालने का दिया गया निर्देश
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना परिसर में मंगलवार को आगामी 19 अगस्त को होने वाले मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार के अध्यक्षता में चल रहे बैठक में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से अपने घर में मनाने की अपील की गई। जबकि मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी ने भी कोरोना वायरस को लेकर अपने अपने घरों में मोहर्रम पर्व मनाने एवं मोहर्रम पर्व पर जुलूस नहीं निकालने का पदाधिकारी को भरोसा दिलाया। सीओ ललित कुमार सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से अपने अपने घरों में मातम का पर्व मोहर्रम मनाने की अपील करते हुए बताया कि किसी भी तरह का कोई समस्या हो तो तुरंत थाना पुलिस को जानकारी दें वही अफवाहों से बचें। यदि असमाजिक तत्वों से बचते हुए किसी भी तरह का समस्या हो तो खुद आकर मिले प्रशासन को भी सहयोग करने की अपील की।सीओ श्री सिंह ने कहा कि आप सभी जानते ही हैं कि कोरोना के पिछले लहरों के कारण हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। कोरोना के तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में इसका ध्यान रखकर ही आगामी पर्व मनाना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि मुहर्रम पर्व का आयोजन सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार ही होना चाहिए। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि किसी प्रकार का मुहर्रम के लिए लाइसेंस निर्गत नहीं किया जाएगा साथ ही कोविड गाइड लाइन को देखते हुए किसी प्रकार का जुलूस, मेला पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। वही कर्बला मैदान में खेल प्रतियोगिता में शस्त्र प्रदर्शन नही किया जाएगा।मौके पर उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, सोनौली मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार,राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष व मुखिया प्रत्याशी इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू,बीडीसी सदस्य संजय सिंह,बंगरा मुखिया प्रत्याशी व आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह, बहरौली पूर्व मुखिया कामेश्वर राय के अलावा दर्जनों की संख्या में जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
अपनी ही शादी में फर्श पर बैठकर शराब पीती दिखी दुल्हन, वीडियो में मस्ती देख हो जाएंगे हैरान
बिना बताए अलग-अलग दो पत्नियों के साथ रहता था शख्स, ऐसे हुआ खुलासा
बहन के घर से आ रही महिला से रास्ते में किया गैंगरेप