पचरुखी में गैरमजरूआ जमीन पर दबंगो द्वारा कब्जा करने पर ग्रामीणों ने सीओ का किया घेराव
श्रीनारद मीडिया अशोक कुमार पासवान पचरुखी सिवान ( बिहार )
सीवान जिले के पचरूखी थाना क्षेत्र के मखनुपुर के ग्रामीण दर्जनों की संख्यामें महिला पुरुष एक जुट हो कर मंगलवार को पचरुखी थाने पर पहुच कर अपनी समस्या को लेकर थाने को आवेदन दिया और उसके बाद सीओ का घेराव किया।
जिसका नेतृत्व माले नेता लखदेव प्रसाद ने किया लोगो का आरोप था कि मखनुपुर बिचला महादलित टोला में 7 कठ। 11 धुर जमीन गैर मजरुआ जमीन परती था।
उस जमीन पर आस पास के दबंगो का कब्जा हो गया है । दबंग लोग नालियों का पानी सरकारी जमीन पर नही गिराने देते है ।
मारपीट करते है कहते है कि सीओ के द्वरा जमीन का पर्चा काट दिया गया है । सीओ को आवेदन देने के बाद कोई कार्यवाही नही करते है । मौके पर दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
एक दिन में 88.13 लाख लोगों के टीकाकरण से बना नया रिकार्ड
प्रेमिका के घर से पुलिस ने खोदकर निकाला प्रेमी का शव.
एससी-एसटी एक्ट मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा
एक दिन में 88 लाख कोरोना की वैक्सीन लगाकर भारत ने बनाया रिकार्ड.