श्रीनारद मीडिया द्वारा प्रकाशित खबर पर अधिकारियो ने लिया संज्ञान : महमदपुर में एसडीओ ने पहुंचकर जल निकासी का मार्ग खोलवाया
13 अगस्त को महम्मदपुर चौक बारिश के पानी की निकासी नही होने के कारण झील में तब्दील हो गया शीर्षक से खबर हुआ था प्रकाशित
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ़ राजू , महमदपुर/सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार )
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के महमदपुर चौक बारिस के पानी का निकासी न होने के कारण पूरा बाजार में जल जमाव हो गया था.
यह तक की राष्ट्रिय उच्च पथ 27 पर बने ओवर ब्रिज के दोनों सम्पर्क पथ पर तीन फिट पानी लग गया था।
.जिसको 13 अगस्त को प्रमुखता से श्रीनारद मीडिया ने प्रकाशित किया था।
महम्मदपुर चौक बारिश के पानी की निकासी नही होने के कारण झील में तब्दील हो गया
खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों की नींद खुली और जल निकासी के लिए कार्रवाई प्रारम्भ बुधवार को किया गया।
खबर प्रकाशित होने पर एएसडीओ उपेंद्र पाल, अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार, महमदपुर थानाध्यक्ष शशि रंजन ने मौके पर पहुँच कर जल जमाव का निरीक्षण कर महमदपुर झंझवा पथ को जेसीबी से कटवाकर जल निकासी करवाया।
बताते चले के दो सप्ताह से जल जमाव होने के बाद पानी से बदबू आने लगा था ,
जिसको लेकर स्थानीय लोग आंदोलन करने की मन बना लिए थे। अधिकारियो द्वारा मार्ग कटवा जल निकासी की व्यवस्था करने पर स्थानीय व्यवसायियों और ग्रामीणों ने धन्यवाद दिया।
इस मौके पर मौके पर , तारकेश्वर प्रसाद,कुशहर पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा, ब्रजेश कुमार, शेखर प्रसाद, मुन्ना पाल, दुलारचंद प्रसाद, रामदेव साह, नन्हकी बाबा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
आर्मी कैंप में बीमार बेटे से मिलने आई पत्नी से दुष्कर्म, लेफ्टिनेंट कर्नल पति पर लगाया आरोप
घर में निकले सांप को गले में लपेटकर पूजा करना महिला को पड़ा महंगा, गवानी पड़ी जान
मामूली विवाद में पति पत्नी ने गहरे पानी में लगा दी छलांग, एक की मौत
4 मनचलों ने 16 साल की नाबालिग को किया अगवा, नशे का इंजेक्शन देकर रात भर किये गैंगरेप
प्रोफेसर ने पीएचडी में फेल करने की धमकी देकर छात्र के साथ किया रेप
खेत में काम करने गई नाबालिग के साथ गैंगरेप कर बेहोशी के हालात में छोड़कर भागे आरोपी