मध्य विद्यालय पुराना हरिपुर में विद्यालय शिक्षा समिति का हुआ गठन
श्रीनारद मीडिया‚ कृष्ण कुमार रंजन‚ कोईलवर‚ भोजपुर आरा (बिहार )
आरा जिले के कोईलवर प्रखंड क्षेत्र के पुराना हरिपुर गांव में मध्य विद्यालय में विद्यालय शिक्षा समिति के गठन की हेतु पोषित क्षेत्र के माताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वार्ड सदस्य सह पदेन अध्यक्ष विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह ने की। बैठक में पर्यवेक्षक के रुप में संकुल समन्वयक अजय कुमार सिंह मौजूद रहे।
बैठक के मुख्य बिंदु के रूप में माता समिति सदस्यों का चयन करना, बाल संसद के प्रतिनिधि का चयन करना, एवं अंत में सचिव का चुनाव करना रहा।
सर्वसम्मति से माता सदस्यों में कोटि वार माताओं का समिति के लिए चयन किया गया जिसमें सामान्य वर्ग से किरण देवी एवं रूबी देवी पिछड़ा वर्ग से दुर्गावती कुमारी एवं रीना देवी अति पिछड़ा वर्ग से पम्मी देवी एवं दुलारी देवी अनुसूचित जाति जनजाति से रेखा देवी एवं शर्मिला देवी का चयन किया गया।पुनः सर्वसम्मति से सचिव पद के लिये दुर्गावती कुमारी का चयन किया गया।
इसके बाद अध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक की कायर्वाही स्थगित की गई।
यह भी पढ़े
शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद खाना चाहिए या नहीं ! जाने क्या कहते है आचार्य
सीवान में माँ शैल पुत्री हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन
महिलाओं के लिए पहले जैसा ही दिखा तालिबान
आर्मी कैंप में बीमार बेटे से मिलने आई पत्नी से दुष्कर्म, लेफ्टिनेंट कर्नल पति पर लगाया आरोप