भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पं० कैलाश दुबे का निधन
समाजिक कार्यकर्ता के रूप में समाज में थी एक अलग पहचान
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिला मुख्या के मालवीय र नगर निवासी व रघुनाथपुर प्रखंड के हरपुर निवासी पं० कैलाश दुबे का बुधवार को बनारस में ईलाज के दौरान निधन हो गया ǃ अपने उम्र के 85 बसंत पार कर चुके पं० कैलाश दुबे अपने जीवन के प्रारंभिक समय से ही परिवार को एक जुटता से लेकर चले‚ जिससे उनका परिवार समृद्धि‚ प्रतिष्ठा व वैभव की एक नई ऊंचाई को प्राप्त कियाǃ पांच भाईयों में बड़े होने के कारण कैलाश दुबे अपने अनुजों को समुचित शिक्षा जहां प्रदान कराया वहीं एक एक पिता के रूप में भी उन सबका मार्गदर्शन करते रहेǃ
सामाजिक स्तर पर उनकी सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि अपने जीवन में सौ से भी अधिक वैवाहिक रिश्ता संपन्न करायेǃ जो एक सफल दाम्पत्य जीवन के रूप में फला फॅूलाǃ इस विशेषता को याद करते हुए मालवीय नगर निवासी व इस्लामिया कालेज के वरीय प्रध्यापक डा० अशोक प्रियम्बद ने बताया कि सामाज में उनकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण वैवाहिक रिश्तों को तय कराना थाǃ दोनों पक्षों में उनकी इस कदर लोकप्रियता होती थी
कि समाज के सभी वर्गों के लोग शादी विवाह तय कराने हेतु उनके पास आते थेǃ सबसे बड़ी बात यह थी कि उनके पास एक समृद्ध सूची होती थी‚ जिसमें लड़के लड़कियों का पूरा बायोडाटा होता थाǃ जिससे लोगों की समस्याएं चुटकी में हल हो जाती थीǃ पं० कैलाश दुबे अपने पीछे दो बेटियों व चार भाईयों का भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैǃ
निधन की सूचना मिलते ही उनके मालवीयनगर व उनके पैतृक गांव हरपुर में शोक की लहर दौड़ गयीǃ बताया जाता है कि वाराणसी स्थित गंगा के तट पर उनका दाह संस्कार किया गयाǃ उनके निधन पर सीवान के वरीय अधिवकता सुभाष्कर पांडेय‚ वीरेन्द्र तिवारी‚ जनकदेव पांडेय‚
विजय पांडेय‚ ब्रजमोहन रस्तोगी‚ नागेन्द्र मिश्रा‚ रामपृतमिश्रा‚ पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव‚ जगदीश पुरी‚ सुभाषचंद्र वर्मा‚ रमेन्द्र राय‚ रविन्द्र नाथ पाठक‚ लिलावती गिरी‚ पूनम गिरी‚ वैद्य वीरेन्द्र उपाध्याय‚ पूर्व एमएलसी टून्ना जी पांडेय‚ बडहरिया विधायक बच्च पांडेय‚ जेपी पांडेय‚डा० राकेश तिवारी‚ राजेश पांडेय‚ योगेन्द्र सिंह‚ पं० केशव पाठक‚ केदार सिंह‚ रामनाथ सिंह‚ उपेन्द्र पर्वत‚ पं रंगनाथ उपाध्याय‚ शेषनाथ मिश्रा‚ ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया हैǃ
वहीं रघुनाथपुर के त्रिलोकी नाथ चौरसिया‚ वीरेन्द्र तिवारी‚ जेपी पांडेय‚ करूणाकांत मिश्रा‚ परमहंस पांडेय‚ विनोद सिंह‚ विववेक तिवारी‚ मुन्ना प्रसाद‚ अरविंद तिवारी‚ रवि भूषण तिवारी‚ दामोदर मिश्रा‚ दीपक मिश्रा सहित दर्जनों लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
यह भी पढ़े
पदकवीरों को PM मोदी का गुरुमंत्र,कुपोषण के खिलाफ छात्रों को करें जागरूक.
तालिबानी राज आने से दुनिया पर और क्या असर होगा?
भारतीयता के अनन्य भक्त कामिल बुल्के ईसा मसीह के भी परम भक्त थे.