ग्रामीणों ने मनायी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की पुण्यतिथि

ग्रामीणों ने मनायी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की पुण्यतिथि

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय जोगापुर  कोठी में बुधवार को स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा सुभाषचंद्र बोस की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। कार्यक्रम संयोजक नवीन सिंह पटेल सहित शिक्षकों व अन्य गणमान्य लोगों ने नेता जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही,दीप व कैन्डल  जलाकर  श्रद्धा निवेदित किया गया।

उनकी याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया। नेता जी को स्वतंत्रता संग्राम का महान योद्धा बताते हुए नवीन पटेल ने कहा कि भारत की आजादी में उनकी बड़ी भूमिका की जानकारी नव युवकों को होनी चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि समग्र समाज ही नहीं, पूरा देश उनके त्याग, संघर्ष और बलिदान के लिए ऋणी है और रहेगा। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के त्यागपूर्ण जीवन से युवापीढ़ी को परिचित कराना हमारी जवाबदेही है। नेता जी के बताये रास्ते पर चलकर ही देश को ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है।
मौके पर मध्य विद्यालय जोगापुर के प्रधानाध्यापक विपिन बिहारी सिंह , शिक्षक रफी अहमद, प्रदीप सिंह, ग्रामीण गफ्फार अहमद, वहीद खान, अभय कुमार, रोहित कुमार, राजन कुमार, निशांत कुमार , बलींद्र कुमार,जुगनू सिंह, राजेश कुमार,  छोटन सिंह, शशिकान्त सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पं० कैलाश दुबे का निधन

पदकवीरों को PM मोदी का गुरुमंत्र,कुपोषण के खिलाफ छात्रों को करें जागरूक.

भारत ने नवंबर में ग्लासगो में आयोजित होने वाले सफल कॉप26 के लिए ब्रिटेन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की.

तालिबानी राज आने से दुनिया पर और क्या असर होगा?

भारतीयता के अनन्य भक्त कामिल बुल्के ईसा मसीह के भी परम भक्त थे.

Leave a Reply

error: Content is protected !!