ई-ज्ञान सिरीज़ 2.0 के समापन सत्र में राम माधव होंगे मुख्य वक्ता
प्रतीक कु.सिंह /मोतीहारी पु.च.
‘स्व का जागरण एवं वर्तमान भारत’
महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा ई-ज्ञान सीरीज 2.0 का समापन सत्र 21 अगस्त (शनिवार) प्रातः 11 बजे से आयोजित की जायेगी । विदित हो कि इस वर्ष ई-ज्ञान सीरीज का द्वितीय संस्करण अप्रैल माह में शुरू किया गया था। जिसका औपचारिक उद्घाटन दिनांक 13 अप्रैल 2021को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० संजीव कुमार शर्मा द्वारा किया गया था। इस ई- ज्ञान सिरीज़ का समापन सत्र ‘स्व का जागरण एवं वर्तमान भारत’ विषय पर केन्द्रित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में श्री राम माधव जी (प्रख्यात चिंतक व सदस्य, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, इंडिया फाउंडेशन) होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा की जायेगी। इस संबंध में जानकारी वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० त्रिलोचन शर्मा द्वारा दी गयी। ध्यातव्य हो कि कोरोना संक्रमण की तीव्र गति से बढ़ती हुई दूसरी लहर ने पठन-पाठन को व्यापक रूप से प्रभावित किया और इस प्रतिकूल परिस्थिति में छात्रों एवं अध्यापकों को अध्ययन-अध्यापन से जोड़े रखने तथा समसामयिक विषयों पर शिक्षाविदों, विषय-विशेषज्ञों तथा उद्यमिता से जुड़े हुए प्रख्यात लोगों से चर्चा करने हेतु इस ज्ञान सीरीज का प्रारम्भ किया गया था । पाद मारते माता