*यूपी 2022 चुनाव में अकेले उतरेगी बसपा, लौटाएंगे ब्राह्मणों का मान-सम्मान – सतीश चंद्र मिश्रा*

*यूपी 2022 चुनाव में अकेले उतरेगी बसपा, लौटाएंगे ब्राह्मणों का मान-सम्मान – सतीश चंद्र मिश्रा*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए बसपा लगातार ब्राह्मणों को साधने के लिए प्रबुद्ध जन सम्मेलन कर रही है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा इन दिनों वाराणसी में हैं। मीडिया से बात करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा कि हम किसी दल के साथ नहीं जा रहे। बसपा नेता ने ब्राह्मणों का सम्‍मान लौटाने की बात पर भी जोर दिया।मिर्ज़ापुर और सोनभद्र दौरे से लौटने के बाद बुधवार देर शाम सतीश चंद्र मिश्र काशी पहुंचे। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बुधवार शाम काशी में विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया। कहा जा रहा है कि 2022 में बसपा की विजयी कामना के लिए इस रुद्र महायज्ञ का आयोजन राष्ट्रीय महासचिव ने किया था।मीडिया से बातचीत के दौरान सतीश चंद्र मिश्रा ने वाराणसी के ब्राह्मणों की स्थिति के बारे में कहा कि ब्राह्मण तो पूरे देश व प्रदेश को दिशा दिखने का कार्य करता है। यह तो पंडित मदन मोहन मालवीय जी की भूमि है। सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मणों का मान सम्मान-स्वाभिमान सब लौटने का काम हम लोग करेंगे और पहले भी किया है। 2007 से 2012 के बीच मे जो कमियां रह गई थीं उसको सुधारने का काम करेंगे और सरकार बनते ही ब्राह्मणों का सम्मान लौटने का काम करेंगे। सतीश मिश्रा ने कहा कि हम किसी दल के साथ नही जा रहे। हम लोग अपना चुनाव अकेले दम पर लड़ रहे हैं और हम चुनाव के लिए सिर्फ एक गठबंधन कर रहे है वो है उत्तरप्रदेश की जनता के साथ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!