जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के साथ किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मतदेय स्थलों के संभाजन हेतु जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के साथ बैठक आहूत की गई है। जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री एवं पदाधिकारी गण एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट/ तहसीलदार उपस्थित थे..
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थल के संभाजन का प्रस्ताव संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के द्वारा तैयार किया गया है.. प्रस्ताव के अनुसार विधानसभा 266-कुर्सी में 22 मतदेय स्थल 4 मतदान केंद्र, 267-रामनगर में 16 मतदेय स्थल एवं दो मतदान केंद्र, 268-बाराबंकी में 43 मतदेय एवं 11 मतदान केंद्र, 269-जैदपुर में 37 मतदेय स्थल 2 मतदान केंद्र तथा 272-हैदरगढ़ में 33 मतदेय स्थल एवं एक मतदान केंद्र..
इस प्रकार कुल 182 मतदेय स्थल एवं 21 मतदान केंद्र की वृद्धि हुई है..
जनपद में 2841 मतदेय स्थल एवं 1703 मतदान केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं…
जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से प्रस्ताव के संबंध में सुझाव/ आपत्ति मांगे गए हैं, जिससे उसकी जांच कराकर उसको सम्मिलित कराया जा सके। मतदेय स्थलों का आलेख्य प्रकाशन 23 अगस्त 2021 को किया जाएगा। जिसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय एवं संबंधित तहसीलों में जन सामान्य के निरीक्षण हेतु निशुल्क उपलब्ध रहेगी..
यह भी पढ़े
*यूपी 2022 चुनाव में अकेले उतरेगी बसपा, लौटाएंगे ब्राह्मणों का मान-सम्मान – सतीश चंद्र मिश्रा*
मोतीहारी : ई-ज्ञान सिरीज़ 2.0 के समापन सत्र में राम माधव होंगे मुख्य वक्ता
सड़क दुर्घटना में अवकाश प्राप्त शिक्षक हुए घायल