जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 6 माह के बच्चों को कराया गया अन्नप्राशन

जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 6 माह के बच्चों को कराया गया अन्नप्राशन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

शिशुओं के संपूर्ण विकास के लिए जरूरी है अनुपूरक आहार:
माताओं को स्तनपान कराने के संबंधी दी गई जानकारी:
उचित पोषण के प्रति लोगों को किया गया जागरूक:

श्रीनारद मीडिया, मधेपुरा, (बिहार):


प्रत्येक माह की 19वीं तारीख को जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाया जाता है जिसके तहत संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्रों के पोषक क्षेत्रों के 6 माह के शिशुओं को अनुपूरक आहार खिलाया जाता है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वच्छता पूरा ख्याल रखते हुए खीर बनायी जाती है एवं 6 माह पूर्ण कर चुके बच्चों को खीर खिलाकर उनके ऊपरी आहर की शुरुआत की जाती है। इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयी महिलाओं एवं उनके परिजनों को शिशुओं के पोषण संबंधी जानकारी भी सेविकाओं द्वारा दी जाती है। समेकित बाल विकास परियोजना, मधेपुरा की जिला पोषण समन्वयक अंशु कुमारी ने बताया शिशु एवं उनकी माताओं को सही पोषण हो सके इसके लिए जरूरी है कि उन्हें पोषण के बारे में उचित समझ विकसित की जाय एवं सही पोषण के फायदे से उन्हें अवगत कराया जाय। ऐसा करने से सामुदायिक स्तर पर लोगों में पोषण के प्रति जागरूकता आती है जो शिशु एवं माताओं के लिए बेहतर कल के लिए बहुत जरूरी है।

अनुपूरक आहार की आवश्यकता एवं लाभ से कराया जाता है अवगत:
अंशु कुमारी ने बताया इस अवसर पर न केवल वैसी मताएं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आती हैं जिनके शिशु की उम्र 6 माह हो चुकी है|, उनके साथ और कई महिलाऐं आती हैं जो संभावित मां एवं 6 माह से अधिक के शिशुओं की माता भी रहती हैं। उनकी उत्सुक्ता इस बात पर ज्यादा होती है कि आज आंगनबाड़ी में क्या होगा? उनकी उत्सुक्ता जायज भी है। उन्हें अपने संभावित शिशु के पोषण, प्रसव पूर्व पोषण, प्रसव पश्चात पोषण आदि की जानकारी होना बहुत जरूरी है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक माह के 19वीं तारीख को अन्नप्राशन दिवस आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया 6 माह से 9 माह तक के शिशुओं को पूरे दिन में लगभग 200 ग्राम सुपाच्य एवं अच्छी तरह से मसला हुआ बाहरी आहार देना आरंभ कर देना चाहिए। वहीं 9 माह से एक वर्ष तक के शिशुओं को 300 ग्राम मसला हुआ ठोस ऊपरी आहार देना जरूरी है। एक वर्ष से अधिक उम्र के शिशुओं को आने वाले एक साल तक लगभग 500 ग्राम अनुपूरक आहार दिया जाना चाहिए। ताकि शिशुओं का सम्पूर्ण शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सके।

6 माह तक केवल स्तनापान:
जिला पोषण समन्वयक ने बताया इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा माताओं को 6 माह तक सिर्फ स्तनपान कराने की सलाह दी जाती है। माताओं को इस बात से अवगत कराया जाता है कि मां में बनने वाला दूध उनके शिशु के लिए एक सुपाच्य एवं पौष्टिक आहार है।

यह भी पढ़े

 अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है अतिरिक्‍त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टड़वा नेपुरा 

जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के साथ किया बैठक

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बाराबंकी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ

विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय का सीवान जिला माध्यमिक शिक्षा संघ  21 अगस्‍त को करेगा सम्मान समारोह

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!