*रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करेंगी बहनें, चलाई जाएंगी 500 बसें*

*रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करेंगी बहनें, चलाई जाएंगी 500 बसें*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / भाई-बहन के पर्व रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए इस बार वाराणसी समेत आसपास के जिलों में यात्रा के लिए रोडवेज की 500 बसें चलाई जाएंगी। इसमें 21 अगस्त की रात 12 बजे से 22 अगस्त की रात 12 बजे तक बहनें मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। मुख्यालय से शासनादेश जारी होने के बाद अब स्थानीय स्तर पर परिवहन निगम तैयारियों में जुट गया है। कैंट रोडवेज के पास वर्तमान में 521 में से परिवहन निगम की 471 और 50 अनुबंधित बसें हैं। जबकि सिटी में 130 बसें हैं। इनमें 114 बसें फिट हैं। प्रशासन की ओर से इस बार के रक्षाबंधन पर लखनऊ और गोरखपुर जैसे लंबे रूटों पर चलने वाली बसों को कम कर उसे आसपास के जिलों में चलाने की तैयारी की जा रही है। इन्हें यात्रियों की संख्या पर तत्काल बढ़ाया जाएगा। इसके लिए मॉनिटरिंग टीम को लगाई जाएगी।क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (इटीएम) की समुचित व्यवस्था न होने से यात्रियों को मैनुअल टिकट ही दिया जाएगा। रक्षाबंधन के दिन बहनों को शून्य रुपये का मैन्युअल टिकट दिया जाएगा। जबकि पुरुष यात्रियों को भी मैन्युअल टिकट पर ही किराया लिया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज कमलाकांत तिवारी ने बताया कि रक्षाबंधन पर महिलाओं के मुफ्त सफर के लिए लंबी दूरी की बसों को कम कर जरूरत के अनुसार आसपास के जनपदों के लिए लगाया जाएगा। इसके लिए एक टीम भी बनाई जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!