बंदरों के आतंक से ग्रामीण भयभीत, पाँच साल की बच्ची को किया घायल

बंदरों के आतंक से ग्रामीण भयभीत, पाँच साल की बच्ची को किया घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ अशोक पासवान‚ पचरूखी‚ सीवान (बिहार):

सीवान जिले के पचरूखी प्रखंड के  सरौती ग्राम में बंदरों के आतंक से लोग डरे हुए हैं, क्योंकि विगत कई बर्षों से बंदरों का समूह डेरा जमाये हुए है, पहले फसल बर्बाद करने का ही डर बना रहता था, परंतु कुछ दिनों से वे मारने काटने लगे हैं, आज देर शाम एक बंदर ने पाँच साल की बच्ची के ऊपर कूद कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया, घायल बच्ची प्रेम कुमार चौरसिया की है ।

जिसका इलाज निजी क्लिनिक में चल रही है, इस घटना के पहले भी दर्जनों लोगों को ये बंदर घायल कर चुके हैं, जिससे ग्रामीणों में अब भय व्याप्त हो चुकी है
गांव के अमित रंजन सिन्हा समाजिक कार्य कर्ता ने बताया लोग काफी सहमे हुए हैं और वन विभाग को पत्र लिखकर भेजने की तैयारी में हैं ताकि उनके आतंक से लोगों की जान बचे, इस विषय पर विश्वनाथ यादव ने बताया कि अब तो ट्रेक्टर चालकों को भी घायल करने लगे हैं, वे कई चालकों पर अचानक छलाँग लगा देते हैं, इस लिय उन्हें पकडने का काम वन विभाग को करनी चाहिए।

इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने य़ह मांग की कि इनका कोइ उपाय वन विभाग के अधिकारी करें तो लोगों की जान माल की सुरक्षा हो सके, इस मौके पर अनूप कुमार चौरसिया, राजू वर्णवाल, हंस राज यादव, अमित श्रीवास्तव, रबि श्रीवास्तव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, रामू कुमार, नरेश चौरसिया, केशव दूबे, शैलेन्द्र यादव, भोला यादव, किस उन साह, ओम प्रकाश, अनिल शर्मा, प्रदीप कुमार आदि गांव के लोगों ने गुहार लगाई की इनके आतंक से विभाग मुक्ति दिलाए.

यह भी पढ़े

जब Kiss करते हुए कोई पुरुष ब्रेस्ट छूता है तो क्‍या है इसका मतलब ?

सुबह के समय सेक्स करने से होता है कई लाभ 

मोतीहारी:- जिला परिषद सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मोतीहारी : कोरोना मुक्त जिला बनने की राह पर पूर्वी चम्पारण , मात्र एक एक्टिव मरीज 

मोतीहारी :फिल्मसिटी खुलने से रोजगार का सृजन होगा और जिले का आर्थिक विकास तेजी से होगा : जिलाधिकारी

शहीद जय मंगल महतो के शहादत दिवस पर अमनौर वासियों ने उन्हें याद किया 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!