अफगानिस्तान में परियोजनाओं पर कैसे हुई धन की बर्बादी.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
अमेरिकी सेनाओं की वापसी के साथ अफगान सेना के तालिबान के समक्ष नहीं टिक पाने से ये सवाल उठने लगने हैं कि अमेरिका ने आखिर इतने दिनों में अफगानिस्तान की क्या मदद की। इतने साल में अमेरिका द्वारा खर्च किए गए एक लाख करोड़ डालर का क्या हुआ। जबाव है कि अधिकांश राशि अमेरिकी सेना पर खर्च हुई, लेकिन इस दौरान अरबों डालर बर्बाद भी हुए।
13 साल की सफलताओं और विफलताओं का दस्तावेज
अमेरिकी संसद द्वारा गठित एक विशेष निगरानी समूह ‘सिगार’ का गठन किया था जिसने अफगानिस्तान में अमेरिकी प्रयासों की पिछले 13 साल की सफलताओं और विफलताओं का एक दस्तावेज में उल्लेख किया है। आइए आपको 10 ऐसी परियोजनाओं के बारे में बतातें हैं जिनका उल्लेख धन की बर्बादी के तौर पर किया गया है।
कबाड़ में बेचने पड़े विमान
अफगानी वायुसेना खड़ी करने के लिए करीब 55 करोड़ डालर से इटली निर्मित 20 जी222 विमानों का नवीनीकरण किया गया था, लेकिन इनमें से 16 विमानों का लगातार रखरखाव करने की वजह से समुचित इस्तेमाल नहीं हो पाया। बाद में इन्हें कबाड़ में बेचना पड़ा।
101 किमी सड़क बनाने पर 17.6 करोड़ डालर खर्च
यूएस एजेंसी फार इंटरनेशनल डेवलपमेंट ने गर्जेद शहर से खोश्त प्रांत तक 101 किलोमीटर सड़क बनाने पर 17.6 करोड़ डालर खर्च किए। इसका निर्माण पूरा होने के एक महीने से भी कम समय में इसके पांच सेगमेंट नष्ट हो गए और दो सेगमेंट बह गए।
वुडलैंड की वर्दी
अमेरिका ने अफगान सेना के लिए छद्मावरण वाली वर्दी खरीदने के लिए 2.8 करोड़ डालर खर्च किए थे, लेकिन यह वातावरण से मेल नहीं खाती थी। पेंटागन के एक अधिकारी ने बताया कि इसका डिजायन अफगानी रक्षा मंत्री ने चुना था क्योंकि यह अच्छी दिखती थी।
नष्ट होती इमारतें
लोगर प्रांत में अफगान स्पेशल पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के लिए ट्रेनिंग रेंज का निर्माण करने के लिए अमेरिका ने मई, 2012 में एक अफगान ठेकेदार के साथ पांच लाख डालर खर्च किए थे, लेकिन अमेरिका के इसके अपने नियंत्रण में लेने के चार महीने के भीतर ही इसकी दीवारों में से पानी रिसने लगा और ईटों में ज्यादा रेत होने की वजह से यह नष्ट होने लगी।
ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई
15 साल के दौरान अमेरिका ने ड्रग्स के खिलाफ प्रयासों पर 8.6 अरब डालर खर्च किए, लेकिन इसके बावजूद 2017 तक अफीम की खेती और अफीम का उत्पादन रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और नशीली दवाओं का उत्पादन और तस्करी अब भी जारी है।
विफल विद्युत परियोजना
अमेरिकी कार्प्स आफ इंजीनियर्स ने 10 लाख से ज्यादा अफगानियों को बिजली मुहैया कराने के लिए पावर स्टेशन बनाने के लिए एक अफगानी कंपनी के साथ 11.6 करोड़ डालर का अनुबंध किया था, लेकिन छह करोड़ डालर खर्च करने के बाद भी परियोजना शुरू नहीं हो सकी।
खाली मुख्यालय
अमेरिकी सेना ने हेलमंड प्रांत के कैंप लेदरनेक में कमांड और कंट्रोल फैसिलिटी बनाने के लिए 3.6 करोड़ डालर खर्च किए थे। इसके निर्माण की गुणवत्ता अच्छी थी, लेकिन खाली ही पड़ी रही और इसका अपने उद्देश्य के लिए कभी इस्तेमाल ही नहीं हुआ।
अधूरा होटल
काबुल में अमेरिकी दूतावास के पास 209 कमरों के होटल और 150 कमरों की अपार्टमेंट बिल्डिंग के निर्माण के लिए ओवरसीज प्राइवेट इंवेस्टमेंट कारपोरेशन ने 8.5 करोड़ डालर का कर्ज दिया था। इन दोनों का निर्माण अधूरा रहा और दोनों के लिए कर्ज डिफाल्ट में परिवíतत हो गया।
अप्रयुक्त सैन्य शिविर
अफगानी सेना के लिए तुर्कमेनिस्तान के पास शिविर के निर्माण के लिए अमेरिका ने 37 लाख डालर खर्च किए थे। आंशिक रूप से तैयार होने के बावजूद इसका इस्तेमाल नहीं किया गया।
अफगान सेना
तालिबान से लड़ने और देश में स्थायित्व के लिए करीब 20 साल में अमेरिका ने अफगान सेना बनाने पर करीब 83 अरब डालर खर्च किए, लेकिन अमेरिकी सेना के हटने के बाद अफगान सेना तालिबान का मुकाबला नहीं कर सकी।
- यह भी पढ़े……..
- कैसे हवाई जहाज में उड़ेंगे हवाई चप्पल वाले?
- रक्षाबंधन के दिन आसमान में दिख सकता है ‘ब्लू मून’.
- बक्सर जेल में बीवी के साथ रहता था हत्यारा कैदी, प्रशासन की आंख में धूल झोंककर हुआ फरार
- आरजेडी में मचे घमासान के बीच डैमेज कंट्रोल की कोशिशें नाकाम, आखिर क्या गुल खिलाएंगे तेज प्रताप