मोतीहारी : “चंपारण के प्रहरी -पुराने वृक्ष” कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी के साथ जीविका दीदियों ने मनाया रक्षाबंधन

चंपारण के प्रहरी -पुराने वृक्ष” कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी के साथ जीविका दीदियों ने मनाया रक्षाबंधन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

⏭️श्रीनारद मीडिया, प्रतीक कु. सिंह / मोतीहारी पु. च.

 

पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की उपस्थिति में मध्य विद्यालय चंद्रहिया , मोतिहारी के प्रांगण में स्थित 100 वर्ष से अधिक पुराना पीपल एवं पाकड़ के संयुक्त विशाल वृक्ष की रक्षा हेतु जीविका दीदियों द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम को सफल बनाया गया ।

“चंपारण के प्रहरी -पुराने वृक्ष” की सुरक्षा हेतु जिलाधिकारी द्वारा अनेकों कदम उठाए गए हैं । पुराने वृक्ष के सम्मान में रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधा गया ताकि पुराने वृक्ष को संरक्षण प्रदान किया जा सके ।

स्थानीय संरक्षक मंडल सदस्य – बरगद जीविका स्वयं सहायता समूह के द्वारा इस वृक्ष की के नीचे साफ सफाई एवं रंगोली से सजाया गया ।

विशाल वृक्ष के सुरक्षा हेतु संकल्प भी लिया गया ।
मैं यह शपथ लेता हूं कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाऊंगा एवं उसका संरक्षण भी करूंगा।
अपने आसपास के पुराने वृक्षों की सेवा करूंगा एवं उनके संरक्षण के लिए प्रयासरत रहूंगा ।

इस पुराने विशाल बरगद वृक्ष की सुरक्षा हेतु मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया ।

जिलाधिकारी ने इस कार्यक्रम में उपस्थित जीविका दीदियों को नीम का पौधा देकर सम्मानित किए ।

उन्होंने कहा कि बाढ़ एवं सूखाड़ आपदा के पश्चात भी पुराने वृक्ष जिंदा हैं । इनके आसपास एक अच्छा समाज संगठित होता हैं । पुराने वृक्ष स्थानीय स्तर पर पूजनीय भी होते हैं ।

जिलाधिकारी ने पूर्वी चंपारण वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि “चंपारण के प्रहरी -पुराने वृक्ष ” को बचाने के मुहिम में उनका योगदान सराहनीय है ।

उन्होंने कहा कि जल ,जीवन ,हरियाली के उद्देश्य को पूरा करना है , साथ ही पुराने वृक्षों के बारे में बच्चों को शिक्षा भी दी जाएगी ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त- श्री कमलेश कुमार सिंह, डायरेक्टर डीआरडीए – श्री राकेश रंजन,ओएसडी- श्री नीतेश कुमार ,डीपीएम मनरेगा -अमित कुमार ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी -गुप्तेश्वर कुमार, प्रधानाचार्य -राजेश्वर यादव ,स्थानीय ग्रामीण मंडल दल के सदस्य एवं जीविका समूह की दीदियां आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!