*बीएचयू सेन्ट्रल ऑफिस पर छात्राओं ने किया प्रदर्शन, कैम्पस में यौन हिंसा से आक्रोशित हैं छात्राएं*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / काशी हिन्दू विश्वविद्यालय और विवादों का अब चोली-दामन साथ हो चला है। लाकडाउन में शांत रहे विश्वविद्यालय में एक बार फिर पठन-पाठन शुरू होते ही छात्र-छात्राओं का धरना-प्रदर्शन शुरू हो चुका है। बीते 16 अगस्त एलडी गेस्ट हॉउस के समीप छात्रा से हुई छेड़खानी के विरोध में और दोषियों को सज़ा की मांग के साथ भगत सिंह मोर्चा और छात्राओं ने शनिवार को सेन्ट्रल ऑफिस पर प्रदर्शन सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बन्ध में प्रदर्शन कर रही छात्रा आकांक्षा ने बताया कि बीएचयू देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक है लेकिन छात्राओं की सुरक्षा की स्थिति यहां बेहद चिंताजनक है, जिसका जीता-जागता उदाहरण 16 अगस्त की रात को देखने को मिला जब एलडी गेस्ट हॉउस जो वीसी आवास और प्रॉक्टोरियल बोर्ड कार्यालय से 100-100 मीटर की दूरी पर है और 50 की संख्या में यहां सुरक्षा कर्मी हमेशा मौजूद रहते हैं वहां एक छात्रा के साथ यौन हिंसा की कोशिश की गयी और उसके साथ छेड़खानी की गयी। हम सभी की मांग है कि उन सभी आरोपियों को चिह्नित कर बीएचयू प्रशासन जेल भेजे और कैम्पस में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा का माहौल बनाया जाए। इसके अलावा विगत 3 वर्षों में छात्रों के साथ हुई छेड़खानी और अन्य अपराधों में की गयी कार्रवाई के बारे में हमें अवगत कराया जाए। छात्राओं ने चेतावनी दी कि यदि हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो हम सितम्बर 2017 जैसा वृहद् आंदोलन करने को बाध्य होंगे। वहीं मौके पर पहुंचे प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोगों ने छात्राओं को जानकारी दी कि उक्त घटना में सम्मिलित 6 लड़कों को डिटेन किया गया है जिसमे से 3 गिरफ्तार हो चुके हैं और बाकी की तलाश पुलिस कर रही है। इसके बाद छात्राओं ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।