टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार तो संक्रमण के मामलों में आयी अप्रत्याशित कमी
जिले के 09 में से 06 प्रखंड पूरी तरह कोरोना मुक्त, फिलहाल संक्रमण के 05 एक्टिव मामले:
अब तक 6.20 लाख लोगों को टीका का पहला डोज, 1.15 लाख ले चुके टीका का दूसरा डोज:
जिले में 08 लाख से अधिक लोगों की हुई जांच, मिले 14112 संक्रमित, स्वस्थ्य हो चुके 14047 मरीज:
श्रीनारद मीडिया, अररिया,(बिहार):
जिले में कोरोना संक्रमण का मामला दम तोड़ने लगा है। फिलहाल जिले में कोरोना के महज पांच एक्टिव मामले हैं। गौरतलब है कि जिले के 09 में से 6 प्रखंड पूरी तरह कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। जहां संक्रमण का फिलहाल एक भी मामला नहीं है। जिला स्वास्थ्य समिति की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक जिले में 08 लाख से अधिक लोगों की हुई जांच में 14112 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें 14047 लोग कोरोना से जुड़ी चुनौतियों को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। बहरहाल जिले में कोरोना टीकाकरण के मामलों में आयी तेजी को संक्रमण के मामलों में आयी कमी के लिये जिम्मेदार माना जा रहा है। इस वैश्विक महामारी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिले में निरंतर टीकाकरण अभियान का संचालन किया जा रहा है। कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाने के साथ-साथ टीकाकरण अभियान को गति देने के लिये लगातार विशेष अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिले में औसतन हर दिन 4000 हजार लोगों की कोरोना जांच का लक्ष्य है। तो औसतन हर दिन 20 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण संपन्न कराने को लेकर विशेष पहल की जा रही है।
जिले के 09 में 06 प्रखंड पूरी तरह कोरोना मुक्त:
जिले के 09 में से 06 प्रखंड संक्रमण के मामलों से पूरी तरह मुक्त हैं। सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता ने बताया कि अररिया, भरगामा, रानीगंज, जोकीहाट, पलासी व सिकटी अभी कोरोना संक्रमण से जुड़े मामलों से पूरी तरह मुक्त है। फारबिसगंज ग्रामीण इलाके में संक्रमण के दो मामले हैं। वहीं कुर्साकांटा में 01, नरपतगंज में 01 व संक्रमण का एक अन्य मामला दूसरे जिले से संबद्ध है। लिहाजा जिले के तीन प्रखंडों में संक्रमण के महज 04 मामले हैं। जो होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में संक्रमण के मामलों में भले कमी आयी हो। लेकिन अभी इसका खतरा पूरी तरह टला नहीं है। लिहाजा लोगों को इसे लेकर पूरी तरह सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिये टीका का दोनों डोज लेना जरूरी है। उन्होंने टीका का पहला डोज ले चुके लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे निर्धारित समय पर टीका का दूसरा डोज लें। ताकि संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के खतरों को कम किया जा सके।
टीका का पहला डोज लेने वालों की संख्या 06 लाख से अधिक:
जिला स्वास्थ्य समिति डीपीएम रेहान अशरफ ने कहा कि वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर अब तक पूरी तरह साबित हो चुका है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिये टीकाकरण ही एक मात्र जरिया है। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग शतप्रतिशत लोगों के टीकाकरण सुनिश्चित कराने के प्रयासों में जुटा है। अब तक 6.20 लाख लोगों को टीका का पहला डोज लगाया गया है। वहीं 1.15 लाख लोगों को टीका का दूसरा डोज लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि चिह्नित 8818 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका का पहला व 6847 लोगों को टीका का दूसरा डोज लगाया गया है। वहीं फ्रंटलाइन वर्कस समूह के 8827 लोगों को टीका का पहला व 3661 लोगों को टीका का दूसरा डोज लगाया गया है। वहीं 18 साल से अधिक आयु वर्ग के 6,03055 लोगों को टीका का पहला व 1,05237 लोगों को टीका का दूसरा डोज लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीका के पहले डोज की तर्ज पर दूसरे डोज को बढ़ावा देने के लिये विशेष अभियान के संचालन की बात उन्होंने कही।
यह भी पढ़े
बड़हरिया थाने में जनता दरबि लगाकर अंचलाधिकारी ने किया दर्जनभर मामलों का निपटारा
हसनपुरा में प्रभु इंटरप्राइजेज का हुआ उद्घाटन
गोपालगंज को कौशल बनाने के लिए हूं संकल्पित- कौशल यादव
दहेज के लिये नव विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला