डुमरिया प्रखंड के सलैया में 60 लाभुकों के बीच किया गया हेल्थ कार्ड का वितरण

डुमरिया प्रखंड के सलैया में 60 लाभुकों के बीच किया गया हेल्थ कार्ड का वितरण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्रधानमंत्री जनआरोग्य आयुष्मान भारत योजना को प्रभावी बनाने की हो रही कवायद:

श्रीनारद मीडिया, गया, (बिहार)


गया जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जनआरोग्य आयुष्मान भारत योजना को अधिकाधिक प्रभावी बनाने की कवायद जारी है. शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ कार्ड बनाने के लिए लाभुकों को मोबिलाइज किया गया है. लाभुकों को हे​ल्थ कार्ड के फायदों को बताने के साथ इसके बनाने में सभी आवश्यक सहयोग किया जा रहा है और हेल्थ कार्ड तैयार कर उन्हें सौंपा जा रहा है. इस क्रम में शनिवार को जिला के डुमरिया प्रखंड के सलैया गांव में 60 लाभुकों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड सौंपा गया. यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया. प्रधानमंत्री जनआरोग्य आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक नलीन मौर्य तथा प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शशिभूषण की मौजूदगी में लाभुकों को कार्ड सौंपे गये.

गांव गांव जाकर किया जाना है हेल्थ कार्ड का वितरण:
जिला कार्यक्रम समन्वयक ने बताया पूर्व की तुलना में लाभार्थियों तक हेल्थ कार्ड की पहुंच को आसान बनाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. अब लाभार्थियों को पीवीसी कार्ड के रूप में यह हेल्थ कार्ड मुहैया कराया जा रहा है. इस कार्ड के तहत प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा प्राप्त होगी. उन्होंने बताया कि योजना के तहत अब गांव गांव जाकर लाभुकों के बीच हेल्थ कार्ड का वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह हेल्थ कार्ड कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से नि:शुल्क बनाया जा रहा है. लाभुकों को सूचीबद्ध किये गये अस्पतालों में ईलाज की सुविधा प्राप्त हो सकेगी. उन्होंने बताया हेल्थ कार्ड प्राप्त करने के लिए लाभुक के फोन नंबर पर पहले एक वन टाइम पासवर्ड भेजा जायेगा जिसके बाद उस पासवर्ड को कॉमन सर्विस सेंटर के कर्मचारी को उपलब्ध कराना होगा. इस पासवर्ड के प्राप्त होते ही लाभुक को कार्ड सौंप दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इससे कार्ड सीधा लाभुक तक पहुंच सकेगा. वहीं हेल्थ कार्ड प्राप्त करने वाली एक लाभुक पोदीना देवी ने खुशी जताते हुए कहा कि आयुष्मान भारत कार्ड की मदद से ईलाज में काफी सुविधा प्राप्त हो सकेगी. उनके परिवार के लगभग सभी सदस्यों का कार्ड बनाया गया है.

परिवार के नये सदस्यों का जोड़ जा सकेगा नाम:
आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राप्त इस हेल्थ कार्ड में लाभुक अपने परिवार के नये सदस्य का नाम भी जुड़वा सकेंगे. लेकिन इसके लिए शर्त यह होगा कि वर्ष 2011 के बाद परिवार में जो भी नये सदस्य आयें उन्हीं का नाम जोड़ा जा सकता है. नये सदस्य के रूप में दो तरह के लोगों को शामिल किया गया है. एक जिनकी शादी हुई है वे मैरिज सर्टिफिकेट उपलब्ध करा कर नाम जुड़वा सकते हैं, तथा दूसरा जिनके बच्चे हुए हैं उनका बर्थ सर्टिफिकेट उपलब्ध करा कर नाम जुड़वाया जा सकता है.

यह भी पढ़े

*यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन*

टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार तो संक्रमण के मामलों में आयी अप्रत्याशित कमी

स्कूल खुलने से युवक एवं युवतियों के मनःस्थिति में होगा बदलाव

दुर्गा मंदिर में पूजा कर अपने घर लौट रही महिला ऑटों की चपेट में आने से एक की मौत दूसरी घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!