निगरानी विभाग ने छपरा सिविल सर्जन कार्यालय के क्लर्क को घुस लेते किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा ( बिहार)
निगरानी विभाग पटना के टीम ने सोमवार को छपरा स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के एक क्लर्क को डाक्टर के एरियर भुगतान करने के लिए दस हजार रूपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि छपरा सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थापित क्लर्क राकेश कुमार सिंह ने डॉ संजीव रंजन के एरियर भुगतान के लिए दस हजार रुपया का मांग किया।
डॉ संजीव रंजन ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग में किया। जांच में सही पाए जनेवके बाद सोमवार को डॉ संजीव रंजन को निगरानी में दस हजार रुपया देकर भेजा और पैसा लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर किया।
निगरानी टीम ने गिरफ्तार करने के बाद उसे लेकर अपने साथ चली गई। छापेमारी दल में निगरानी डीएसपी अरुणोदय पांडेय, अरुण पासवान, सुजीत सागर, इंस्पेक्टर मिथिलेश जायसवाल, सत्यनारायण राम, श्याम बाबू, सब इंस्पेक्टर संजय चतुर्वेदी, आशीष, देवीलाल श्रीवास्तव शामिल थे।
निगरानी विभाग द्वारा छापेमारी की खबर मिलते ही छपरा शहर के कार्यालयों में हड़कंप मच गया। बताते चले की आए दिन निगरानी द्वारा छापेमारी करने केबाद भी घूसखोर कर्मी और अधिकारी बाज नहीं आ रहे है।