निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 150 लोगो कर हुआ स्वास्थ्य जांच
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार):
जनता बाजार शिव मंदिर परिसर में निशुल्क जांच शिविर व दवा वितरण का आयोजन किया गया।इसमें सैकड़ों लोगो ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं इलाज का लाभ उठाया। माँ मेडिकल के संचालक डा. सतेंद्र तिवारी ने बताया कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।जब भी मौका मिलता है इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करता हूं।जिससे अबतक सैकड़ों लोग लाभनिवत हो चुके है।मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में डा. शशिरंजन सिंह एम. बी. बी एस के द्वारा मरीजों का जांच किया गया।शिविर में 150 मरीजों के ब्लड प्रेशर,शुगर ब्लड,अन्य बीमारियों के जांच पड़ताल कर मुफ्त चिकित्सा सेवा का लाभ सैकड़ों लोगो को दिया।मुफ्त में दवाइयां भी दी गई।सर्वप्रथम डा.शशिरंजन सिंह ने शिविर में आए लोगों को बीमारी एवं आपातकालीन स्थिति से बचाव का टिप्स बताया।
उन्होंने मरीजों को संयम के साथ एहतियात बरतते हुए प्राथमिक उपचार व घरेलू नुस्खे के विषय में विस्तारपूर्वक बताया।इस आयोजन से शिविर में आने वाले मरीज काफी खुश दिखे।मौजूद लोग स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए डाक्टरों को धन्यवाद दे रहे थे।स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि जयप्रकाश दास,अनुज कुमार सिंह, समाजसेवी रवि राज तिवारी,अजित रज्जक,धर्मेन्द्र कुमार महतो,केशु महतो,राजेश कुमार प्रसाद,रंजीत राय,सुभाष मास्टर,भगेरण देवी,कुमारी देवी, बहारन महतो आदि मौजूद थे।।
यह भी पढ़े
लोजपा महासचिव सड़क दुघर्टना में घायल, सीएचसी में एक्स-रे नही होने से जताया विरोध
*वाराणसी के कई इलाकों में डेंगू का प्रकोप, कबीरचौरा अस्पताल में 10 बेड का वार्ड फुल*
निगरानी विभाग ने छपरा सिविल सर्जन कार्यालय के क्लर्क को घुस लेते किया गिरफ्तार