बीस पंचायतों में 1 लाख 55 हजार से अधिक मतदाता करेगे मताधिकार का प्रयोग
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की शंखनाद होने के बाद भावी प्रत्याशियों , प्रशासन के साथ साथ
वोटर भी मतदान करने के लिए सक्रिय दिखने लगे है । एक तरफ प्रशासन चुनाव को चुनौती समझ निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक चुनाव कराने के लिए जुट गई है । वहीं भावी प्रत्याशियों द्वारा
चुनाव में वोटरों से वोट लेने की जुगाड लगाई जाने लगी है । वहीं मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग सोच समझ कर करने की तैयारी में दिखने लगे है ।
बी डी ओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी डॉ कुंदन ने बताया कि 20 पंचायत वाले इस प्रखंड में
लगभग 1 लाख 55 हजार 549 वोटरों की संख्या है । जिसमे महमदा पंचायत में 8,255 , सराय
पड़ौली पंचायत में 7, 777 खेढवा पंचायत में 7, 386 बनसोही पंचायत में 7, 988 ब्रह्मस्थान पंचायत में 7 , 319 महमदपुर पंचायत में 8, 044 गोपालपुर पंचायत में 9 , ,258 सहस राव पंचायत में 7 , 118 बड़का गांव पंचायत में 8 , 093 बिठुं ना पंचायत में 6 , 756 मोरा खास पंचायत में 7 , 758 शंकरपुर पंचायत में 7 , 993 भिखमपुर पंचायत में 6 , 911 कौड़ियां में 8 , 949 , बिलासपुर पंचायत में 7 , 808 उतर साघर सुल्तानपुर पंचायत में 7 , 123 दक्षिण
साघर सुल्तानपुर पंचायत में 5 , 284 मिरजूमला पंचायत में 8 , 426 बलहा एराजी पंचायत
में 7 , ,512 तथा सोंधानी पंचायत में 9 , 791 मतदाता है ।
यह भी पढ़े
लापता युवक का शव घर से पूरब चंवर स्थित तालाब में मिला
इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म, नामांकन तिथि आगे बढ़ा, नामांकन में अवैध वसूली पर रोक लगाए बिहार सरकार