शौच करने गयी किशोरी की पैर फिसलने से तालाब में डूबकर हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के बखरौर गाँव के एक व्यक्ति की 14 वर्षीय पुत्री की मौत शौच करने जाने के दौरान पैर फिसलने से तालाब में डूबने से हो गई। मौके पर पहुँची थाने की पुलिस ने शव बरामद के पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने के बखरौर गाँव के तारकेश्वर प्रसाद की 14 वर्षीय पुत्री राधा कुमारी सोमवार की शाम अपने घर से पश्चिम तालाब की तरफ शौच के लिए गई। जाने के दौरान ही उसके पैर फिसल गई और डूबने से उसकी मौत हो गई।
परन्तु इसके डूबने एवं मौत की खबर किसी को न लगी। जब देर रात तक घर नही पहुंची तो परिजन काफी खोजबीन किये।मंगलवार की अहले सुबह तालाब में तैरता शव किसी ने देखा और परिजनों को बताई, ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला एवं मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया।किशोरी की मौत से माँ सुनैना एवं तीन भाई- बहने रो रो कर बेहाल हैं ।
यह भी पढ़े
साहित्य, शिक्षा और व्यवसाय की त्रिवेणी से युक्त रचनाकार है कुमार बिहारी पांडेय
जब प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्वी से पूछा- कैसी है लालू यादव की तबीयत, बोले- मैंने डाक्टर से की थी बात
*बीएचयू में 1 सितंबर से अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए शुरू होंगी हाईब्रिड मोड में कक्षाएं*
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर मशरक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया शोक