मशरक में जयंती पर याद किये शहीद राजगुरु
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखंड के अरना पंचायत के बलुआ टोला गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को युवा नेता बिट्टू पांडेय की अगुवाई में शहीद शिवराम हरि राजगुरु की जयंती मनाकर उन्हें याद किया गया। मौके पर दर्जनों ग्रामीणों ने शहीद हरि राजगुरु के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मौके पर युवा नेता बिट्टू पांडेय ने कहा कि शहीद राजगुरु का जन्म 24 अगस्त 1908 को गांव खेड़ा जिला पूना में हुआ था।
उनके पिता का नाम हरि नारायण राजगुरु एवं माता का नाम पार्वती बाई थी। शहीद-ए-आजम भगत सिंह और राजगुरू के बीच हमेशा मुकाबला रहता था कि मां भारती के लिए पहले गोली या फांसी का फंदा चूमने का मौका किसको मिलेगा। मुखिया अनिल ठाकुर ने बताया कि जहां आज लोग आपस में पैसा, पद की लालसा और निजी स्वार्थ के लिए एक दूसरे से व्यर्थ मुकाबला करते हैं, वहीं दूसरी और भारत मां यह क्रांतिकारी सपूत भगत सिंह व अन्य साथियों से पहले देश के लिए कुर्बान होने के लिए प्रथम सूची में खड़े रहते थे।
एक ऐसा समय आया कि मां भारती के ये तीनों सपूत शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव व शहीद राजगुरु को एक ही समय 23 मार्च 1931 को फांसी दी गई। हमें ऐसे आजादी के समर्पित सिपाहियों से प्रेरणा लेनी चाहिए।इस दौरान ग्रामीणों ने राजगुरू अमर रहें, इकबाल जिन्दाबाद,भारत माता की जय के नारे लगाकर माहौल को देश भक्ति में रंग दिया। मौके पर अभिषेक बाबा,जयनाथ बाबा, विपुल कुमार,सुग्रीम सहनी,जवाहर सहनी, पप्पू पांडेय समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
सह भी पढ़े
*दो लाख के इनामिया मनीष सिंह ने की थी प्रापर्टी डीलर एनडी तिवारी की हत्या, तीन गिरफ्तार*
बिहार पंचायत चुनाव किस जिले में कब होगी मतदान , देखें लिस्ट
बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कब-कब होंगे चुनाव
बहू ने चाय में जहर मिला घरवालों को पिलाया, मासूम की मौत ससुर-देवर-भतीजे की हालत बिगड़ी