Breaking

आयुष्मान भारत योजना की सिविल सर्जन ने की समीक्षा, बोले- अधिक से अधिक मरीजों को उपलब्ध कराएं स्वास्थ्य सेवाएं

आयुष्मान भारत योजना की सिविल सर्जन ने की समीक्षा, बोले- अधिक से अधिक मरीजों को उपलब्ध कराएं स्वास्थ्य सेवाएं

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

• सभी सूचीबद्ध अस्पतालों को मरीजों का इलाज करने का दिया निर्देश
• जिले में अब 166445 लाभार्थियों को बन चुका आयुष्मान कार्ड
• पांच लाख रूपये तक नि:शुल्क इलाज का है प्रावधान

श्रीनारद मीडिया‚ गोपालगंज (बिहार)

गोपालगंज जिले में प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना के तहत संचालित आयुष्मान भारत योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। यह बैठक ऑनलाइन जूम के माध्यम से आयोजित की गयी थी। जिसमें सिविल सर्जन ने कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के सभी 14 सूचीबद्ध सरकारी तथा 5 पाइवेट अस्पतालों में इस योजना के तहत मरीजों का पुन: इलाज शुरू किया जाये। अधिक से अधिक मरीजों को इस योजना के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित करें। ताकि अधिक से लोग इस योजना के तहत इलाज का लाभ उठा सकें। सिविल सर्जन ने कहा कि सरकारी अस्पतालों के अलावा जिले में 5 प्राइवेट अस्पतालों को भी इस योजना से सूचीबद्ध किया गया है। जहां पर जाकर वह अपना इलाज करा सकते हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अब इस योजना के तहत 166445 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। जिले में 837513 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। निधार्रित लक्ष्य के अनुरूप लाभार्थियों का कार्ड बनाया जा रहा है। इस बैठक में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, उपाधीक्षक, स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व जिला तकनिकी पदाधिकारी ने भाग लिया।

दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य सुरक्षा योजना:
आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक नीरज कुमार ने बताया कि 2011 में सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना हुआ था जिसमें पात्रता के आधार पर लाभार्थी की सूची भारत सरकार के द्वारा ही तैयार किया गया है। नई योजना के तहत भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों (बीओसीडब्ल्यू) के श्रमिकों का भी आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाना है। आयुष्मान गोल्डन कार्ड सुरक्षा योजना दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है।

अब नि:शुल्क बनाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड:

अब आयुष्मान योजना के लाभार्थियों का कार्ड नि:शुल्क बनाया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के जो लोग लाभार्थी हैं वह सीएससी सेंटर पर जाकर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कार्ड के पात्रता के लिए नए परिवार का नाम नहीं जुड़ सकता है, परंतु जो परिवार का नाम सूची में है और उनके यहां उनके परिवार के नए सदस्य का नाम जोड़ा जा सकता है-जैसे शादी होने के बाद पत्नी बच्चे का नाम जोड़ा जा सकता है।

सह भी पढ़े

*दो लाख के इनामिया मनीष सिंह ने की थी प्रापर्टी डीलर एनडी तिवारी की हत्या, तीन गिरफ्तार*

बिहार  पंचायत चुनाव किस जिले में कब होगी मतदान , देखें   लिस्ट

बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कब-कब होंगे चुनाव

बहू ने चाय में  जहर मिला  घरवालों को पिलाया, मासूम की मौत  ससुर-देवर-भतीजे की हालत बिगड़ी

Leave a Reply

error: Content is protected !!