सड़क पर जल जमाव से नाराज़ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार)
सीवान प्रखंड के भिखमपुर गांव में मुख्य सड़क पर जल जमाव से नाराज़ ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया । लगभग एक घंटा तक सड़क जाम के कारण ब्रह्मस्थान मघरी
पथ पर राहगीरों का आवागमन बाधित रहा । प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व रेहान अली उर्फ खुर्शीद
कर रहे थे ।
उन्होंने बताया कि विगत चार माह से इस मार्ग पर भीखम पुर बनिया टोली से
भीखम पुर बाजार तक लगभग पांच सौ मीटर की दूरी तक सड़क पर जल जमाव होने के कारण
लोगो का आना जाना कठिन कार्य हो गया है ।
जल जमाव के कारण सड़क में जगह जगह गढ़ा
बन गया है । जिससे बाइक एवं सायकिल सवार तथा पैदल राहगीर गिर कर जख्मी हो जा रहे है । उन्होंने कहा कि इस कई बर जल जमाव से निजात दिलाने के लिए प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट किया गया लेकिन सभी स्तर से अपेक्षा ही मिली । जिससे बाध्य होकर सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा है ।
ग्रामीणों ने बताया कि इस सम्बन्ध में बी डी ओ को आवेदन देकर जल निकासी की व्यवस्था कराने का एक बार फिर से मांग की जाएगी । अगर प्रशासन सार्थक पहल नहीं करती तो ग्रामीण विशाल आंदोलन खड़ा करेगे । कुछ लोगों का कहना है कि बरसात के पानी के साथ साथ घरों के नाले की भी पानी का जमाव इस मार्ग पर होता है ।
जिससे हमेशा जल जमाव की समस्या बनी रहती है । प्रदर्शन
करने वालो में दिलीप कुमार , सूरज कुमार , जुनेद आलम , जाकिर हुसैन , अमीन कुमार , राजीव
कुमार , शिवजी पांडेय , परशुराम पांडेय , जहांगीर आलम , मोहन शर्मा , परशुराम ठाकुर आदि
शामिल थे ।
सह भी पढ़े
*दो लाख के इनामिया मनीष सिंह ने की थी प्रापर्टी डीलर एनडी तिवारी की हत्या, तीन गिरफ्तार*
बिहार पंचायत चुनाव किस जिले में कब होगी मतदान , देखें लिस्ट
बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कब-कब होंगे चुनाव
बहू ने चाय में जहर मिला घरवालों को पिलाया, मासूम की मौत ससुर-देवर-भतीजे की हालत बिगड़ी