‘बौद्धिक सम्पदा अधिकार(आईपीआर)’’ पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम-विकास संस्थान ने किया जागरूकता वेबीनार का आयोजन

‘बौद्धिक सम्पदा अधिकार(आईपीआर)’’ पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम-विकास संस्थान ने किया जागरूकता वेबीनार का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

भी भावी उद्यमियों को आईपीआर के टूल्स को आत्मसात करने पर सघन विचार करने की जरूरत

श्रीनारद मीडिया‚ पटना,(बिहार)


सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम-विकास संस्थान, पटना (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत) द्वारा ‘‘बौद्धिक सम्पदा अधिकार(आईपीआर)’’ पर एक वेबीनार’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्व मोहन झा, भा.उ.वि.से. एमएसएमई-डीआई, पटना के प्रमुख ने किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में  ऊषा झा, अध्यक्ष बिहार महिला उद्योग संध, पटना; डी. के. सिंह, पूर्व निदेशक एमएसएमई-डीआई, पटना व सलाहकार टीआरटीसी, पटना;  विजय प्रकाश, भा.प्र.से़ (अवकाश प्राप्त), अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी ए. आई.सी. बिहार विद्यापीठ, पटना;  एस.सी.राय प्रोफेसर, डिन, रिर्सच एण्ड डेवेलपमेंट सह निदेशक, आई.पी.आर. चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पटना;   राकेश कुमार सिंह, आर्यभट्ट नोलेज विश्व विद्यालय, पटना;   अजित कुमार, आई.पी.आर. अटार्नी, पटना;  नलिन भारती, आई.पी.आर. प्रकोष्ठ, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना सहित अन्य लोग शामिल हुए।

इसके अलावा कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमीगण भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरूआत कार्यालय के सहायक निदेशक सम्राट झा ने स्वागत भाषण एवं आई.पी.आर कार्यक्रम के थीम प्रस्तुतीकरण से किया। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में अतीथीयों ने कार्यक्रम में सम्मिलित प्रतिभागियों को संबोधित किया एवं आई.पी.आर. के उद्यम विकास में होने वाले लाभ को पाने हेतु प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभी विशिष्ट अतिथियों ने इस कार्यक्रम को भावी उद्यमियों के लिए जागरूक करने वाला कदम बताया एवं इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए कार्यालय की सराहना की। अतिथियों ने आईपीआर के महत्व को बताते हुए ऐसे अभियानो को निरंतर रूप से चलाये जाने की बात कही। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा यह बताया गया कि आईपीआर ही आज के युग की पहली मांग है एवं सभी भावी उद्यमियों को आईपीआर के टूल्स को आत्मसात करने पर सघन विचार करने की जरूरत है।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में वी. एम. झा ने बताया कि राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उध्यमिओ (एमएसएमई) के नवप्रवर्तन, डिज़ाइन (प्रारूप), प्रक्रिया और व्यावसायिक रणनीतियों को सुरक्षित रखने के लिए बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के बारे में सजगता बढ़ाना एवं देश के विभिन्न औद्योगिक क्लस्टर में लागू करने की जरुरत है। श्री झा ने इस कार्यक्रम के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दी जा रही सहायता के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी । आईपीआर योजना में प्रावधान के उपर सम्राट एम. झा, सहायक निदेशक, एमएसएमई-डीआई, पटना ने प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुतीकरण पेश किया ।

सह भी पढ़े

*दो लाख के इनामिया मनीष सिंह ने की थी प्रापर्टी डीलर एनडी तिवारी की हत्या, तीन गिरफ्तार*

बिहार  पंचायत चुनाव किस जिले में कब होगी मतदान , देखें   लिस्ट

बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कब-कब होंगे चुनाव

बहू ने चाय में  जहर मिला  घरवालों को पिलाया, मासूम की मौत  ससुर-देवर-भतीजे की हालत बिगड़ी

Leave a Reply

error: Content is protected !!